वसीम रिज़वी इस्लाम ही नहीं परन्तु पूरी इंसानियत हेतु खतरा : डॉ० अम्मार अनीस नगरामी

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुरान मजीद 1400 साल पूर्व नबी करीम स० अ० वस० पर नाजि़ल हुआ था। जिसमें किसी भी तरह की कमी या ज्यादती या तरतीब व तब्दील में कोई गुंजाइश नहीं क्योंकि कुरान की हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह पाक ने अपने पास रखी है जिसका जीता- जागता उदाहरण कुरान मजीद में खुद मौजूद है, , जिस का तर्जुमा : कुरान करीम को हमने नाजिल किया और हम ही इसकी हिफाजत करेंगे। वसीम मलऊन को अरबी तो क्या कोई अन्य भाषा भी नहीं आती। वह इस तरह की बातें करके अपनी घटिया सोच बता रहा है, क्योंकि वह स्वयं और दूसरों के मफाद के लिए ऐसी हरकतें करता रहता है, वह पागल, दीवाना हो चुका है।

उक्त विचार डा० अम्मार अनीस नगरामी, जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी ने अपने एक अख़बारी बयान में कही। वसीम मुरतद की ऐसी गतिविधियों के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है। जो केवल हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी इस्लामी दुनिया में मुसलमानों के नाम को बदनाम कर रहा है । आगे श्री नगरामी ने कहा कि कुरान मजीद एक आसमानी किताब है जिसमें एक भी लफ्ज़ को बदलने हेतु सोचने को अल्लाह के अज़ाब को दावत देना है। भविष्य में भी वसीम जैसे मुर्तद इस्लाम को बदनाम करने की पुरजोर कोशिश करते रहे परंतु दुनिया उन सभी का अंजाम देख चुकी है। इंशा अल्लाह वसीम का भी अंजाम दुनिया जल्द ही देख लेगी। जो बहुत ही भयानक होगा फिरका परस्त संगठन जो मुसलमान के विरुद्ध षड्यंत्र रचते आ रहे हैं ,वह भी इन गतिविधियों में सम्मिलित हो सकते हैं। वसीम एक दज्जाली फितना है, जिस पर हर समय लानत भेजी जानी चाहिए, लिहाजा कुरान करीम को आम करना चाहिए और हर समय घरों में तिलावत करनी चाहिए। 
डा० अम्मार अनीस नगरामी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से अपील की है कि वसीम रिजवी का फोटो किसी भी खबर पर न लगाएं, इसको प्रसिद्ध ना करें । वसीम जैसे मुर्तद को वरिष्ठ समाजसेवी डा० अम्मार अनीस नगरामी ने उत्तर प्रदेश शासन और केंद्रीय हुकूमत से अपील की है कि वह वसीम की इन हरकतों के विरुद्ध तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें । साथ ही उस को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। वसीम यहूदियों से मिला हुआ है क्योंकि ऐसी हरकतें कोई मुसलमान नहीं कर सकता सिर्फ यहूदी ही कर सकता है जो हमेशा से इस्लाम के खिलाफ करते आया है, लिहाजा ऐसा करना  इस्लाम ही नहीं बल्कि देश के विरुद्ध भी है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया