मोटरसाइकिल भिड़ंत में युवक की हुई मौत

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां  थाना के अंतर्गत भोलागंज पुरैनी के बीच में स्थित प्रधान धर्म कांटा के पास दो आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत में अकबापुर निवासी नेहाल नामक युवक की मौके पर मौत हो गई। अन्य दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 
फोटो - सांकेतिक

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया