एकीकृत कोविड कमांड व कंट्रोल सेंटर से ले सकते हैं मदद!
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद स्तर पर ( ICCC) एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर 24 घंटे संचालित किया गया है। ज्ञात हो कि जनसामान्य द्वारा निम्न दूरभाष पर कोरोनावायरस कोविड-19 से सम्बंधित किसी भी समस्या हेतु संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोविड प्रभावित व्यक्तियों, जो होम आइसोलेशन में हैं, यदि उनको कोई समस्या है अथवा कोई चिकित्सीय परामर्श चाहते हैं तो वो भी निम्न मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
उक्त कन्ट्रोल सेन्टर पर अधिकारियों/चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिले में ऐसे सभी होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाए गए। प्रथम जोन में तहसील सदर को डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाया गया हैं। इस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का प्रभारी तहसीलदार सदर को बनाया गया है। इसके अलावा कोई भी हॉस्पिटल में खाली और फुल बेड की जानकारी इस पोर्टल http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
होम आइसोलेशन वाले मरीज़ इन नम्बरों पर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं
📞 05862-242400,
📞 05862-240009 हैं।
ऑक्सीजन प्राप्त करने हेतु प्रभारी तहसीलदार सदर (सीतापुर) का मोबाइल नंबर
📱 9454416550
होम आइसोलेशन वाले मरीज़ इन नम्बरों पर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं
📞 05862-242400,
📞 05862-240009 हैं।
ऑक्सीजन प्राप्त करने हेतु प्रभारी तहसीलदार सदर (सीतापुर) का मोबाइल नंबर
📱 9454416550
(सिराज टाइम्स न्यूज़)