कोविड रेंजर्स टीम ने बांटा खाना
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोविड रेंजर्स टीम ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत राजधानी के अलीगंज में 50-60 जरूरतमंदों को खाने के पैकेट्स, पानी की बोतल और मास्क वितरित किया।
इस मौके पर कोविड रेंजर्स टीम के देवांग पांडेय ,रजत गुप्ता, कार्तिकेय अग्रवाल, पुलकित तिवारी,गुरप्रीत सिंह और आदर्श अग्रवाल मौजूद रहे ।
वहीं टीम के जिम्मेदारों ने कोविड के प्रति राहगीरों को जागरूक किया।