नव निर्वाचित प्रधान ने करवाया सेनेटाइजेशन

वादों को पूरा करने में अभी से जुटी ग्राम प्रधान !
संडीला , हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां एक तरफ यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचित प्रधानों व पूर्व प्रधानों के मध्य लड़ाई झगड़ों की खबरें आ रही हैं , वहीं दूसरी तरफ नवनिर्वाचित प्रधान जेबा परवीन पत्नि मुन्ना अंसारी ने कार्य भार संभालने से पहले ही कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों के बचाओ का अभी से बीड़ा उठा लिया है, और संक्रमण को काबू करने के लिए मैदान में उतर आये है।
 मिली जानकारी के मुताबिक यह नवनिर्वाचित प्रधान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक संडीला ग्राम पंचायत मंहगवाा से हैं। ग्राम पचायत चुनाव में गांव के विकास कार्यों के वादों को पूरा करने में ग्राम प्रधान जेबा परवीन पत्नि मुन्ना अंसारी, समाज सेवा में अभी से जुट गए है, प्रधान की प्राथमिकता के आधार पर साफ सफाई एवं संक्रमण की चेन तोड़ने का बीड़ा उठाया और गांव की गली गली मे टीम बनाकर सेनेटाइजेशन का कार्य कराया कहा कि आज हम सबकी जिम्मेदारी है, कि लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास करें आगे भी सेनेटाइजेशन   का कार्य चलता रहेगा गांव के लोगो को सेनेटाइजेशन या दवा की जरुरत पड़ेगी तो घर तक पहुंचाऊंगा   और गांव के कुछ लोग मौके पर प्रधान के साथ मौजूद रहे जैसे कामिल, पुनिया, वारिश, शाहनवाज, आदि लोग थे, ग्राम पंचायत में कुल मजरे 11, है, जैसे  मंहगवा, देवपुरी,महूबारा,रायपुर, अकबरपुर, नेपुरवा, जमुनिया, महमूदपुर, समती खेड़ा, मेहरियामऊ, सजनिया, आदि गांव है, प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, ने लगभग 15, से 16, टैंकर मंगवा कर सेनेटाइजेशन गांव गांव में छिड़कवाया प्रधान अभी अपनी तरफ से करवा रहे है, और सपत लेने के बाद सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य का जो अहम् मुद्दा है, उसे उठाएंगे। 

आगे बताते चलें गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना और नालिया जो कच्ची रोड है, ये सब काम करने को कहा है,जो कार्य धीमी गति से चल रहे थे, उन्हें तेज गति से चलाने का वादा किया है, पूर्व प्रधान पिछले 5, वर्षों में अपने कार्यकाल के समय में  प्रधान रहे थे, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अपात्र लोगों को धड़ल्ले से आवास दिए जो पात्र लाभार्थी थे, उनके आज भी कच्चे आवास बने हुए हैं, उनको कोई आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, और ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले 10, वर्षों से बना हुआ है, आज तक कोई भी डॉक्टर नहीं आया झांकने के लिए ग्रामीण इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, ने उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू करवाने को कहा, है, ग्राम पंचायत में कुल वोट 9000, है, जिसमें से मुस्लिम समाज के कुल वोट 600, है, प्रधान जेबा परवीन, को कुल वोट 3500, मिले उन्होंने  162, वोटों से जीत हासिल की है, इस ग्राम पंचायत मे गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर प्रधान जेबा परवीन, को जिताया है,   सन 2010,मे इन्होंने प्रधानी जीती थी,अपनी ग्राम पंचायत में भरपूर विकास भी किए थे,आज सन 2021,का दौर चल रहा है, इस दौर में प्रधानी जेबा परवीन के हाथों में है, अपने गांव मे एक बार फिर विकास को तेज गति से कार्य करने की बात कही है, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, का कहना है, कि शपथ लेने के बाद तुरंत ही काम की शुरुआत कर देंगे अंत में उन्होंने यह भी कहा हमारे पास कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या लेकर आएगा जाति धर्म भेदभाव नहीं देखा जाएगा सभी के साथ एक ही जैसा व्यवहार किया जाएगा। उक्त जानकारी नूरुद्दीन  ने दी।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया