संस्था के कोऑर्डिनेटर ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ ।  ईडन हॉस्पिटल चंडीगढ़ में दाख़िल 62 वर्षीय महिला हेतु लुधियाना के ब्लड कोऑर्डिनेटर जगदीप सिंह की कयादत में चंडीगढ़ की ब्लडसेवक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष 'राकेश शर्मा'  संस्था के मोहाली कोऑर्डिनेटर शुभम सिंगला रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए, परन्तु देर रात सुविधा न होने के कारण दूसरे दिन को शुभम सिंगला अपना प्लेटलेट्स दान करने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जीएमसीएच) सेक्टर-32 पहुंचे और रक्तदान कर एक अनजान महिला के लिए लम्बी उम्र की कामना की। 

ब्लड सेवक संस्था रोजाना अनजान मरीजों के लिए रक्तदान करवाती आ रही है ना जाने कितने जरूरतमंदों की जान बचाई गई है। यदि आप भी रक्तदान करना चाहते है और किसी को नया जीवन देना चाहते है तो रक्तदान करने के लिए 7340902501 इस नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए जुड़ सकते हैं। उक्त जानकारी नूरुद्दीन ने दी।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया