विधायक ने तीन माह का राशन निःशुल्क बांटा
संडीला , हरदोई। विकासखंड कोथावां के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरी व ग्राम बहादुरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विधायक रामपाल वर्मा एवं क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने राशन वितरित किया। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन निशुल्क उपलब्ध कराए जाने एवं जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाते हुए उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। उक्त जानकारी नूरुद्दीन ने दी।