निघासन पुलिस ने शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी
निघासन, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद यहां के प्रशासन ने अपनी समझ-बूझ दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में निघासन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्रिकौलिया ग्राम में पुलिस प्रशासन ने छापा मारा है। जिसमें अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर 450 लीटर अवैध शराब व उपकरण बरामद हुए। लगभग 10,000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वहीं पांच लोगों तुरंत हिरासत में ले लिया गया।