संस्था अध्यक्ष ने बांटी कोरोना संबंधित दवाएं व उपकरण

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजधानी की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस नगरामी खुशाल सिद्दीक़ी वेलफ़ेयर सोसाइटी ने कोरोनावायरस से जूझ रहे मरीजों को राहत पहुंचाई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त संगठन की अध्यक्ष निशात नगरामी ने होम आइसोलेटेड आठ मरीजों को आक्सीमीटर,   स्टीम इन्हेलर,  थर्मामीटर और संबंधित दवाओं का वितरण किया। यह वह मरीज हैं जो रोज कमाने - खाने वाले हैं। 
इस मौकेे पर श्रीमती नगरामी ने कहा कि  अल्लाह के करम से अब सभी लोग कोरोना को हराकर जिंदगी की तरफ़ आगे बढ़ने को तैयार हैं । कोरोना से जंग मे हमारी टीम की ये छोटी सी कोशिश है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया