योगी आदित्यनाथ को इस बार सबक सिखाएगी जनता : अवस्थी
संडीला हरदोई। हमारे संवाद सूत्र के अनुसार अंशु अवस्थी अधिवक्ता कांग्रेस प्रवक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने अपने एक बयान में कहा है कि
2017 में उत्तर प्रदेश के नौजवानों से रोजगार का वादा था,शिक्षामित्रों अनुदेशकों से स्थाई समायोजन का वादा था, सब झूठा निकला, उत्तर प्रदेश में कोई भी परीक्षा नहीं बची जिसका पेपर में लीक हुआ और उत्तर प्रदेश में अपराध की जो हालत हुई है, सभी ने देखा है, कि लगातार अपराध दर अपराध बढ़ते चले गए, जेलों के अंदर हत्याएं होती चली गई। उक्त जानकारी हमारे संवाद सूत्र नूरुद्दीन ने दी।