नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
संडीला , हरदोई। संडीला थाना के अंतर्गत मोहल्ला हरिजन सरांय में 13 वर्षीय नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार,
22 मई को समय 4 बजे नाबालिक लड़की , घर से बिना किसी को कुछ बताएं कही अचानक चली गयी है, पिता अपनी पुत्री के बारे में लगातार पता करता रहा पता चला है, कि युवक सावन पुत्र कनक कुमार, ग्राम गागू पुर थाना संदना जिला सीतापुर, जो गायब नाबालिक मोहल्ला के स्थित अपनी बुआ फूल केसरी पत्नि राजेंद्र कुमार के घर आता जाता है, लड़की के घरवाले सावन के ऊपर पूरा शक कर रहे हैं। परिवार वालों का आरोप है कि 9125954801 सावन का मोबाईल नंबर उस दिन से लगातार बंद है।