वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी को हुआ ब्रेन हेमरेज
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव , बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे व माने-जाने वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी को को ब्रेन हेमरेज हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जीलानी ब्रेन हेमरेज के बाद से बेहोश हैं उनके परिजन ने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। मशहूर अधिवक्ता श्री जीलानी के लिए परिवार वालों ने दुआ करने की अपील की है। अधिवक्ता समाज ,धार्मिक व सामाजिक रहनुमाओं, पत्रकारों में ग़म देखा जा रहा है।
वहीं सीतापुर के बिसवां निवासी व जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव व सम्पादक सिराज अहमद एवं युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने लोगों से श्री जीलानी के लिए दुआओं की विशेष अपील की है।