Posts

Showing posts from June, 2021

ऊर्जा मंत्री के साथ बिसवां विधायक ने 220 के०वी० पावर हाउस का शिलान्यास किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कौरासा (कन्दुनी) में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ भाजपा विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने 220 के०वी० पावर हाउस का शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे ऊर्जा मंत्री ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता के लिए समर्पित है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि यह पावर हाउस ग्रामीण जनता की बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार साबित होगा। उक्त अवसर पर हरगांव विधायक सुरेश राही, भाजपाई कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत दी जानकारियां

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  थाना क्षेत्र के अंतर्गत  प्राथमिक विद्यालय ग्राम टेड़वा कलां में बिसवां पुलिस ने महिलाओं के लिए जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमें महिला हेल्प डेस्क, वूमेन पॅावर लाइन,महिला हेल्प लाइन,एम्बुलेंस सेवा, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस आपातकालीन सेवा, चाइल्ड लाइऩ व स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर ग्रामीण महिलाओं सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

तिलक समारोह में फिर थिरकी बार - बालाएं

Image
कोविड-19 की उड़ाई धज्जियां!     रिपोर्ट : आफताब आलम बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे से सटे ग्राम सत्तिनपुरवा रेलवे स्टेशन के नज़दीक बीती रात तिलक समारोह में डीजे पर फिर  बार - बालाओं के डांस का आयोजन हुआ। 'हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स' समाचार पत्र के संवाददाता  आफताब आलम ने उक्त डांस को अपने कैमरे में कैद किया। क्षेत्र में इस तरह के अश्लील आयोजन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना क्षेत्र अंतर्गत आए दिन बार - बालाओं की महफ़िलें सजती रहती हैं। तथा मीडिया में भी उक्त खबरों का प्रकाशन जोरों पर रहता है, पर अफसोस यह है कि क्षेत्रीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है? प्रायः देखने को मिला है कि ग्रामों में चुनाव के बाद नई प्रधानी की खुशी में बार- बालाओं कि महफ़िलें प्रधान द्वारा सजाई जाती रही हैं।  बताते चलें कि लगभग 19 दिन पूर्व ग्राम भगवानपुर माफी में बार - बालाओं से संबंधित डांस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन एक्शन के मूड में लगभग 4 लोगों पर 188, 269, 270 तथा तीन महामारी अधिनियम के तहत साथ ही 300 सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। प...

स्थानीय प्रशासन ने किसानों को राजधानी जाने से रोका

Image
लॉकडाउन प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए बिसवां पुलिस ने लिया ज्ञापन! बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपने तथा बापू भवन लखनऊ पर धरने में शामिल होने हेतु बिसवां से गुज़रते समय किसान नेताओं को  प्रभारी निरीक्षक ओ०पी० तिवारी की क़यादत में पुलिस प्रशासन ने रोक लिया।  कृषकों के संगठन  किसान संघर्ष मोर्चा सीतापुर, भारतीय किसान यूनियन टिकट गुट , भारतीय किसान मंच बिसवां इकाई के पदाधिकारियों को पुलिस ने समझा-बुझाकर ज्ञापन लेकर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए लखनऊ जाने से रोका , जिसके बाद किसान नेता शांति पूर्वक अपने अपने घरों को वापस हो गए।  इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। उक्त अवसर पर हरप्रीत सिंह , अवधेश कुमार वर्मा अमबूज श्रीवास्तव आदि किसान मौजूद रहे।

ई कवि गोष्ठी में कवियों ने पेश किए दिलचस्प कविताएं

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पत्नी देती है अधिक, पर लेती‌ है अल्प , पत्नी को खुश रखोगे, ले लो ये संकल्प।।  यह काव्य पाठ उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के बैनरतले आयोजित ई कवि गोष्ठी में कवियों ने पेश किए। अध्यक्षता  डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी  ने की।   मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्य भूषण कमलेश मौर्य 'मृदु' उपस्थित रहे। गीतकार  डॉ ज्योत्सना सिंह   ने ने सुनाया कि  'जिसे तालियों के साथ खूब सराहना मिली धरती है धैर्य धारण धारायणी नारी , प्रेम करुणा की मूरत साकार है नारी, शक्ति सकल सृजन की समाए हुए, नारत्व को धरे तो है नारायणी नारी ।। उक्त अवसर पर मानें - जानें रचनाकार उपस्थित रहे। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी दी गई।

अज्ञात शव बरामद हुआ

Image
रिपोर्ट: आफताब आलम बिसवां, सीतापुर। चंदन- महमूदपुर पुल के करीब शारदा सहायक  नहर में एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद हुआ है। प्राप्त सूचना के मुताबिक अज्ञात लाश 10-12 दिनों की लग रही है। जिसके कारण शव से अत्यधिक बदबू आ रही है ।  लाश को देखकर ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर एसआई ऋषभ , रामेश्वर, हेड कांस्टेबल संजय प्रताप, मानेन्द्र सिंह  पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गए।  बता दें कि अज्ञात शव जीन्स और शर्ट धारण किए हुए हैं। इस मौके पर ग्राम जलालपुर सायरा बानो के प्रतिनिधि मो० इसराइल की कोशिशें  सराहनीय रही।

खम्भे में आ रहे करंट से बकरी की मौत, बिजली विभाग अंजान

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मोहल्ला मियागंज (सोतिया तालाब) सड़क पर लगे बिजली के खंभे में करंट आने से दो बकरियां चिपक गई। मौके पर मोहल्ले के निवासी लाठी-डंडों से एक बकरी बचाने में सफल रहे तो, वहीं दूसरी बकरी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मियागंज के रहने वाले बुक्कल की दोनों बकरियां है।  उपस्थित भीड़ ने हमारे संवाददाता को बताया कि बिजली विभाग हमेशा मूकदर्शक बना रहता है। मोहल्ले में तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। अक्सर इन तारों की ऊंचाई ना होने के कारण यह नालियों , सड़क पर गिर जाते हैं। जिससे करंट आने लगता है। इसके बावजूद भी कस्बे का बिजली विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।  ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त महकमा कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैं।  यहां के निवासियों का कहना है कि बिजली महकमे की लापरवाही से जानवरों के साथ साथ इंसानों को कभी भी भारी नुकसान पहुंच सकता है।

विभिन्न मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया धरना

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( भाकपा माले) की स्थानीय कमेटी ने जिला कार्यकारिणी सदस्य संतलाल की अगुवाई में राज्य आवाहन दिवस के रूप में विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे ब्लाक में कार्यकर्ताओं ने हाथों में थामे स्लोगन लिखी तख्तियां व इंकलाब के नारों से अपनी आवाज़ को बुलंद किया। स्थानीय कमेटी ने खंड विकास अधिकारी (बी० डी० ओ०) के मौजूद न होने पर एडीओ (कोआपरेटिव) रूचि शर्मा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित ज्ञापन सौंपा।   ज्ञापन में बिसवां ब्लॉक के समस्त ग्रामों में कोरोना  काल में हुई सभी मृत्यु को कोरोना मृत्यु मानते हुए परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मनरेगा मजदूरों को 365 दिन कार्य व ₹500 मजदूरी करने के साथ मनरेगा को कमीशन खोरी से मुक्त, परिवार के हर यूनिट को 15 किलो राशन, निःशुल्क शिक्षा तथा सभी बंद स्कूलों को तुरंत खोलने की मांग की गई है।

कैम्प कार्यालय में धूम-धाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिवस

Image
लखीमपुर-खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेसियों ने जिला कैम्प कार्यालय में राहुल गांधी का 51 वां जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया। कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर केक काटकर लम्बी आयु हेतु दुआएं की गई। उक्त अवसर पर विशेष रूप से जिला अध्यक्ष,  अल्पसंख्यक विभाग , सईद बेग, जिला महासचिव,रफीक अहमद, डॉ मतलूब कुर्रेशी, हाजी ज़हीर गौरी, अलाउद्दीन अंसारी, जावेद खान सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

मदरसे पर कब्जा करने का समाचार कष्टदायक!

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) लखनऊ की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम इन्टेलेक्चुवल सोसाइटी ने प्राचीन अरबी-फारसी एंव इस्लामी रिसर्च सेंटर सुल्तानुल मदारिस को कुछ असमाजिक तत्व द्वारा कब्जे़ के सम्बंध में गहरी नाराज़गी जताई है।  संस्था के महासचिव व मानें-जानें सामाजिक कार्यकर्ता डा० अम्मार अनीस नगरामी  ने आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुल्तानुल मदारिस की ओर उनकी तवज्जो  कराते हुए अपील की है कि यह बहुत ही हस्सास और अहम मामला है। कुछ लोग सियासी नुक्तए नजर से और जातीय फायदे के लिए इस बात को उठा रहे हैं। जिसकी वजह से पूरे शहर में गम और गुस्से की लहर दौड़ रही है। लखनऊ की गंगा जमुनी तारीखी  दायमी मोहब्बत मेल व मरासिम की दास्तानों से भरी पड़ी है। इस तरह की नाकाम कोशिश कुछ सालों कब्ल भी की जा चुकी है। लेकिन लोगों की जबरदस्त मुखालिफत की वजह से जो लोग यह काम कर रहे थे वह खामोश हो गये। सुल्तानुल मदारिस  ने बहुत अहम मुहिब्बे वतन शख्सियात को पैदा किया जिनमें खास नाम मौलाना कब्ले हुसैन मरहूम, मौलाना कल्बे आबिद मरहूम और मौलाना कब्ले सादिक खासकर हैं। इस मदरसे में...

पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

Image
  प्लाट के सरबराह ने मुख्यमंत्री से की शिकायत ! लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजधानी के फिनिक्स मॉल क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक फिनिक्स मॉल गेट नंबर 3 नगिया प्लाट पर जिला सीतापुर के बिसवां निवासी कमलेश पुत्र पुत्ती लाल कई वर्षों से चोखा- बाटी की दुकान रखकर अपने निर्धन परिवार का भरण-पोषण  कर रहा हैं। कमलेश के अनुसार उक्त प्लाट एलडीए की खाली भूमि पड़ी थी जिसको नगर निगम लखनऊ जोन 8 द्वारा उसे चोखा- बाटी का कार्य करने हेतु सहमति पत्र दिया था। परंतु इसके ही प्लॉट (दुकान) पर  कुछ असामाजिक तत्व बिना किसी रजिस्ट्रेशन के पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। पार्किंग के नाम पर धन उगाही के कारण मेरा चरित्र बदनाम हो रहा है।  इसी को लेकर कमलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र लिखकर अवैध पार्किंग वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु अवगत कराया है। साथ ही शिकायतकर्ता ने अपने प्लाट की बाउंड्री वॉल कराने और उसके परिवार को जीविका चलाने हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की...

नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप, एफ०आई० आर० दर्ज करने की मांग

Image
मिश्रिख , सीतापुर। नैमिषारण्य थाना के अंतर्गत ग्राम मीरापुर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद पोस्ट के ग्राम मीरापुर के निवासी सुभाष पुत्र राम बक्श ने गांव के ही रामेश्वर पुत्र मनोहर की 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती भगा ले गया। जब पीड़ित और असहाय लड़की के पिता को आरोपी सुभाष के काली करतूतों के बारे में पता चला तो उसने थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया, जिसके बाद सुभाष और उसके परिवार वालों ने लड़की के पिता रामेश्वर व उसके समस्त परिवार को जान से मार डालने की धमकी देने लगा।   आरोपी  ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी भी  प्रकार की उसके ऊपर कार्रवाई हुई तो वह उसकी लड़की और उसकी  बहनों को नुकसान पहुंचाएगा।  पीड़ित पिता का कहना है कि सुभाष और उसके अन्य साथी मेरे घर पर लाठी-डंडे लेकर आते हैं और गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित पक्ष अपनी नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग कर रहा है। असहाय बाप ने पुलिस अधीक्षक  व मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखित शिकायत भेजकर विपक्षियों ...

जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा पी०एम० आवास योजना का लाभ!

Image
संडीला, हरदोई। कस्बे में जरूरतमंदों को पी०एम० आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसका जीता- जागता उदाहरण नगर के कांजी सरांय वार्ड (4) में नसरीन पत्नि सरीफ हैं। यह परिवार बहुत ही गरीबी से गुजर रहा है, इनका घर छप्पर ही है।  परिवार मुखिया शरीफ हाथ से विकलांग है। मज़दूरी इनका पेशा है। परिवार में सात लोग हैं। घर का खर्च चलाना आसान नहीं है। वहीं इसी मोहल्ले में रिजवाना पत्नि जाबीर रहते हैं, इनका परिवार 5 लोगों का है। इन दोनों परिवार के अलावा बहुत से ऐसे जरूरतमंद है जो लगातार तीन वर्षों से पीएम आवास योजना में फॉर्म जमा कर रहे हैं। परंतु अभी तक किसी को भी योजना का लाभ नहीं मिला है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंधित जिम्मेदार फार्म भरने व जमा करने के बहाने 1- 1 हजार रुपया ले लेते हैं ‌।  अब देखना यह है क्या वाकई कुछ अधिकारी उक्त परिवारों को आवाज दिला पाएंगे व नाजायज पैसा लेने वालों पर क्या वास्तव में उचित कार्रवाई करेंगे। या फिर हमेशा की तरह इस बार भी फर्जी दिलासा दे दिया जाएगा ।

हाफ़िज़ फुजैल का हुआ इंतेकाल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पुराना क़िला निवासी मरहूम ताहिर ग़ौरी के दामाद हाफ़िज़ फुजै़ल का आज सुबह   इंतेकाल हो गया। जिनकी जनाजे़ की नमाज बाद नमाज़े मग़रिब कंकड़ वाली शाही जामा मस्जिद और तदफीन खल्लास पीर (गुलजार शाह)  कब्रिस्तान में इंशा अल्लाह होगी। मरहूम की मगफिरत के लिए दुआएं की जा रही है। लोगों में शोक देखा जा रहा है।

भरे पेट वालों को, भूखे के कष्टों का भान कहाँ ?

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) साहित्य सृजन संस्थान के बैनरतले ई समारोह सृजन सरोकार (अंक-23) में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीराम चंपा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि काव्य साहित्य की वह धारा है, जो शीतल जल से, सभी के तन ही नही बल्कि मन को भावनाओं के अनुरूप भिगो देती है । समारोह की अध्यक्षता, संस्थाध्यक्ष संदीप मिश्र सरस ने की और मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ जनपद के वरिष्ठ कवि  श्रीकांत त्रिवेदी  उपस्थित रहे।कवि श्रीकांत त्रिवेदी ने सुनाया, "तुम्हारे दिल तक पहुंच सके जो, ग़ज़ल अभी तक कहां कही है। बयां कर सके जो दर्द मेरा, जुबान वैसी कहां रही है!!"  संदीप मिश्र सरस ने वंचितों के दर्द से संवाद जोड़ा- "तृप्त अधर वालों को प्यासे की तृष्णा का ज्ञान कहाँ ? भरे पेट वालों को, भूखे के कष्टों का भान कहाँ ? जिसके पाँव न फटी बिवाई, पीर पराई क्या जाने, महलों को, टूटे छप्पर की पीड़ा का अनुमान कहाँ ?  कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गुप्ता ने किया और वाणी वन्दना संदीप यादव सरल के द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में रामदास रतन, मुकेश पांडेय, जी ए...

कोरोना में परविंदर सिंह मरीजों के लिए बने फरिश्ता!

Image
मोहाली, चण्डीगढ़ ( सिराज टाइम्स न्यूज़)  कोरोनावायरस ( कोविड-19) के कारण सबसे बड़ी कहीं गिरावट आई है तो रक्तदान में। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मौक़े पर खून न मिलने से त्राहि-त्राहि मची हुई है। ऐसे में परविंदर सिंह खालसा मरीजों के लिए फरिश्ता बनकर उभर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आई०वी०वाई० हॉस्पिटल मोहाली के आईसीयू में भर्ती सतपाल को प्लेटलेट्स की तुरंत अति आवश्यकता थी,  तभी ब्लड बैंक ने तुरत चंडीगढ़ की 'ब्लडसेवक' संस्था के प्रदेश अध्यक्ष 'राकेश शर्मा' को इसकी जानकारी दी और संस्था के मोहाली कोऑर्डिनेटर 'परविंदर सिंह खालसा' हमेशा की तरह तुरंत मदद करने हॉस्पिटल पहुंच गए । बिना किसी हिचक के। आपको बता दे की परविंदर सिंह खालसा हमेशा ही रक्तदान के लिए तैयार रहते है, यह इस महादान कार्य को 2006 से निभाते चले आ रहे है। 2020 से यह ब्लडसेवक संस्था के साथ जुड़कर रोजाना अनजान मरीजों के लिए रक्तदान करवा रहे है, ना जाने कितने जरूरतमंदों की जान बचा चुके हैं अब तक।  इस महामारी में ब्लडसेवक संस्था ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद करना चाहती है यदि आप भी रक्तदान करना चाह...

बस स्टैंड बिसवां से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कस्बे के बस स्टैंड से  बिसवां पुलिस ने आज एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।  सीओ सुशील कुमार सिंह  व कोतवाल बिसवां ओमप्रकाश तिवारी के निर्देशन में बिसवां थाना के अंतर्गत जफराबाद - बेनीपुर निवासी धनपाल पुत्र मेवा लाल को गिरफ्तार किया गया। जिस पर 179/21, धारा 363 तथा 366 पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक थाना बिसवां सतेंद्र सिंह, व विष्णु सिंह के नाम का़बिले ज़िक़्र है।

थाना प्रांगण में कोतवाल की मौजूदगी में हुआ पौधरोपण

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज थाना बिसवां के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी व पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में बरगद के पौधे का रोपण हुआ।  उक्त अवसर पर बिसवां कोतवाल ओम प्रकाश तिवारी ने मनुष्य के जीवन में पेड़ - पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) में वृक्ष स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। आज हम सबको अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।

मुफ्त भोजन व मास्क का वितरण ८ वें दिन भी जारी

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अवध हेल्प फाउंडेशन के बैनर तले कस्बे के बड़ा चौराहे पर आठवें दिन भी मुफ्त भोजन व मास्क का वितरण  जरूरतमंदों के मध्य किया गया।  उक्त अवसर पर संस्था के जिम्मेदार सदफ खान व माज़ शब्बीर विशेष रूप से मौजूद रहे, साथ ही शालू रईन,शोएब रईन,गौरव मिश्रा,कालीम राजा,हारून, रईस अहमद,सुफियान,आदिल आदि समाज सेवी उपस्थित रहे। 

वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ,कानून के माहिर व वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी को आज मेदांता अस्पताल , लखनऊ  से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह जानकारी आॅल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी डाॅ० अम्मार अनीस नगरामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। बताते चलें कि श्री जीलानी 20 मई को अपने आफिस मे गिर गए थे ,ओर उनके सिर में चोट आ गई थी। ब्रेन स्ट्रोक की समस्या के बाद उन्हें उक्त अस्पताल मे एडमिट कराया गया था। 21 मई को उनके दिमाग का आपरेशन हुआ था जिसके बाद वह कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। संस्था के जिम्मेदार डाॅ० अम्मार अनीस नगरामी ने अपने बयान में कहा है की आज उनकी मेदान्ता अस्पताल के डायेरेक्टर प्रोफ़ेसर राकेश कपूर से बात हुई , उन्होंने ने बताया की वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी का कामयाब आपरेशन हुआ ओर अब उनकी हालत काफी बेहतर है । इसलिए हम लोग अस्पताल से डिस्चार्ज कर रहे हैं , वक़त के साथ साथ वोह बिलकुल ठीक हो जायेंगे , लेकिन अभी उनको मेडिकल स्टाप की निगरानी में रखा जाएगा।  श्री नगरामी ने आगे कहा की ज़फरयाब जीलानी की खैरियत के लि...