वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ,कानून के माहिर व वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी को आज मेदांता अस्पताल , लखनऊ  से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह जानकारी आॅल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी डाॅ० अम्मार अनीस नगरामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
बताते चलें कि श्री जीलानी 20 मई को अपने आफिस मे गिर गए थे ,ओर उनके सिर में चोट आ गई थी। ब्रेन स्ट्रोक की समस्या के बाद उन्हें उक्त अस्पताल मे एडमिट कराया गया था। 21 मई को उनके दिमाग का आपरेशन हुआ था जिसके बाद वह कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। संस्था के जिम्मेदार डाॅ० अम्मार अनीस नगरामी ने अपने बयान में कहा है की आज उनकी मेदान्ता अस्पताल के डायेरेक्टर प्रोफ़ेसर राकेश कपूर से बात हुई , उन्होंने ने बताया की वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी का कामयाब आपरेशन हुआ ओर अब उनकी हालत काफी बेहतर है । इसलिए हम लोग अस्पताल से डिस्चार्ज कर रहे हैं , वक़त के साथ साथ वोह बिलकुल ठीक हो जायेंगे , लेकिन अभी उनको मेडिकल स्टाप की निगरानी में रखा जाएगा।

 श्री नगरामी ने आगे कहा की ज़फरयाब जीलानी की खैरियत के लिए हिंदुस्तान समेत पुरी दुनिया से बराबर फोन आ रहे थे , ओर वह सभी लोग बराबर दुआएं कर रहे हैं , उन की सेहत याबी केलिए खासकर मक्का हरम शरीफ , मस्जिद नबवी , दारुल उलुम नदवतुल उलमा लखनऊ , दारुल उलुम देवोबंद , ओर ऐसे ही छोटे बढे सभी संस्थाओं में दुआओं का एहतेमाम किया गया । कुछ लोगो ने अपने हरदिल अज़ीज़ रहनुमा के लिए रोज़े रखे ,सदका खैरात किया , उमराह तवाफ़ किया ओर नफली नमाज़ें पढीं।
 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ,बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी , बराबर घर वालों के राब्ते में रहे ,हजरत मौलाना सय्यद राबे हसनी नदवी ने खुद कई बार फोन कर के खैरियत दरयाफ्त की ओर दुआ की ओर बहुत फिकर मंद रहे , इसी तरह दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के इमाम मौ० अहमद बुखारी , मौ० डाक्टर सईदु रहमान आज़मी , मौ० बेलाल हसनी नदवी नज़ीर नदवतुल उलमा , मौ० मुहम्मद रहमानी परिसी डेंट अबुल कलाम आज़ाद दिल्ली , असगर अली इमाम मेहदी सल्फी , अमीर जमीअत अहले हदीस , मौ० खालिद सैफुल्ला रहमानी जनरल सिक्रेटरी फ़िक़ह एकेडमी, मौ० उमर आबदीन हैदराबाद , सियासी रहनुमा डाक्टर अम्मार रिजवी , मौ० अतहर देहलवी , मौ० जाहिद रजा खान , मौ० मतिउर्रह्मन किशन गंज , प्रोफेसर मसूद खान दिल्ली , सीनियर कांग्रेसी लीडर अमीर हैदर, सिराज टाइम्स के सम्पादक व जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद के अलावा  बड़ी तादाद में लोग खैरियत के लिए फोन व  दुआ का एहतेमाम करते रहे, उन सभी हजरात ने जिलानी साहब की शानदार ओर नाकाबिले खिदमात का ज़िक्र किया। ख़ास तौर पर  बाबरी मस्जिद की बाज्याबी के लिए उन की बे मिसाल खिदमात का जिक्र किया।
 डाॅ० अम्मार अनीस नगरामी ने आगे कहा कि  ज़फरयाब जीलानी किस क़दर अवाम के दिलों में अपना घर बना चुके हैं ओर हर दिल अजीज़ हैं , इसका अंदाजा उनकी बीमारी के बाद पता चला जब पुरी दुनिया के लोग उनके लिए फिक्रमंद हो गए ओर उनके लिए तडप उठे।  जफरयाब जीलानी उम्मते मुस्लिमा हिन्द के दिमाग हैं ,अगर दिमाग न हो तो पूरा जिस्म बेकार है। इसलिए हम तमाम अकाबरीन ,उलमाए-इकराम ,मुख्लिसीन और मुहिब्बीन का शुक्रिया अदा करते हैं , जिन्होंने उनकी सेहत याबी के लिए खासकर दुआ की ओर फिक्रमंद रहे , मजीद हम उन सभी से दुआ की गुजारिश करते हैं । उक्त बयान एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया