कोरोना में परविंदर सिंह मरीजों के लिए बने फरिश्ता!

मोहाली, चण्डीगढ़ ( सिराज टाइम्स न्यूज़)  कोरोनावायरस ( कोविड-19) के कारण सबसे बड़ी कहीं गिरावट आई है तो रक्तदान में। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मौक़े पर खून न मिलने से त्राहि-त्राहि मची हुई है।
ऐसे में परविंदर सिंह खालसा मरीजों के लिए फरिश्ता बनकर उभर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आई०वी०वाई० हॉस्पिटल मोहाली के आईसीयू में भर्ती सतपाल को प्लेटलेट्स की तुरंत अति आवश्यकता थी, 
तभी ब्लड बैंक ने तुरत चंडीगढ़ की 'ब्लडसेवक' संस्था के प्रदेश अध्यक्ष 'राकेश शर्मा' को इसकी जानकारी दी और संस्था के मोहाली कोऑर्डिनेटर 'परविंदर सिंह खालसा' हमेशा की तरह तुरंत मदद करने हॉस्पिटल पहुंच गए ।
बिना किसी हिचक के। आपको बता दे की परविंदर सिंह खालसा हमेशा ही रक्तदान के लिए तैयार रहते है, यह इस महादान कार्य को 2006 से निभाते चले आ रहे है। 2020 से यह ब्लडसेवक संस्था के साथ जुड़कर रोजाना अनजान मरीजों के लिए रक्तदान करवा रहे है, ना जाने कितने जरूरतमंदों की जान बचा चुके हैं अब तक।

 इस महामारी में ब्लडसेवक संस्था ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद करना चाहती है यदि आप भी रक्तदान करना चाहते है और किसी को नया जीवन देना चाहते है तो रक्तदान करने के लिए 7340902501 इस नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए जुड़ सकते हैं। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया