नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप, एफ०आई० आर० दर्ज करने की मांग
मिश्रिख , सीतापुर। नैमिषारण्य थाना के अंतर्गत ग्राम मीरापुर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद पोस्ट के ग्राम मीरापुर के निवासी सुभाष पुत्र राम बक्श ने गांव के ही रामेश्वर पुत्र मनोहर की 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती भगा ले गया। जब पीड़ित और असहाय लड़की के पिता को आरोपी सुभाष के काली करतूतों के बारे में पता चला तो उसने थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया, जिसके बाद सुभाष और उसके परिवार वालों ने लड़की के पिता रामेश्वर व उसके समस्त परिवार को जान से मार डालने की धमकी देने लगा।
आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की उसके ऊपर कार्रवाई हुई तो वह उसकी लड़की और उसकी बहनों को नुकसान पहुंचाएगा। पीड़ित पिता का कहना है कि सुभाष और उसके अन्य साथी मेरे घर पर लाठी-डंडे लेकर आते हैं और गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित पक्ष अपनी नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग कर रहा है। असहाय बाप ने पुलिस अधीक्षक व मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखित शिकायत भेजकर विपक्षियों पर एफ०आई०आर० दर्ज करने की मांग की है।
आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की उसके ऊपर कार्रवाई हुई तो वह उसकी लड़की और उसकी बहनों को नुकसान पहुंचाएगा। पीड़ित पिता का कहना है कि सुभाष और उसके अन्य साथी मेरे घर पर लाठी-डंडे लेकर आते हैं और गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित पक्ष अपनी नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग कर रहा है। असहाय बाप ने पुलिस अधीक्षक व मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखित शिकायत भेजकर विपक्षियों पर एफ०आई०आर० दर्ज करने की मांग की है।
अब देखना यह है कि क्या वाकई उच्च अधिकारी उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए एफ०आई०आर० दर्ज करने का आदेश देंगे? या फिर हवा-हवाई बातें करके मामले को टाल देंगे?