पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

 प्लाट के सरबराह ने मुख्यमंत्री से की शिकायत !

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजधानी के फिनिक्स मॉल क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक फिनिक्स मॉल गेट नंबर 3 नगिया प्लाट पर जिला सीतापुर के बिसवां निवासी कमलेश पुत्र पुत्ती लाल कई वर्षों से चोखा- बाटी की दुकान रखकर अपने निर्धन परिवार का भरण-पोषण  कर रहा हैं। कमलेश के अनुसार उक्त प्लाट एलडीए की खाली भूमि पड़ी थी जिसको नगर निगम लखनऊ जोन 8 द्वारा उसे चोखा- बाटी का कार्य करने हेतु सहमति पत्र दिया था।

परंतु इसके ही प्लॉट (दुकान) पर  कुछ असामाजिक तत्व बिना किसी रजिस्ट्रेशन के पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। पार्किंग के नाम पर धन उगाही के कारण मेरा चरित्र बदनाम हो रहा है।
 इसी को लेकर कमलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र लिखकर अवैध पार्किंग वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु अवगत कराया है।

साथ ही शिकायतकर्ता ने अपने प्लाट की बाउंड्री वॉल कराने और उसके परिवार को जीविका चलाने हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। अब देखना यह है कि क्या वास्तव में कमलेश को न्याय मिल पाएगा?

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया