मदरसे पर कब्जा करने का समाचार कष्टदायक!

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) लखनऊ की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम इन्टेलेक्चुवल सोसाइटी ने प्राचीन अरबी-फारसी एंव इस्लामी रिसर्च सेंटर सुल्तानुल मदारिस को कुछ असमाजिक तत्व द्वारा कब्जे़ के सम्बंध में गहरी नाराज़गी जताई है। 

संस्था के महासचिव व मानें-जानें सामाजिक कार्यकर्ता डा० अम्मार अनीस नगरामी  ने आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुल्तानुल मदारिस की ओर उनकी तवज्जो  कराते हुए अपील की है कि यह बहुत ही हस्सास और अहम मामला है। कुछ लोग सियासी नुक्तए नजर से और जातीय फायदे के लिए इस बात को उठा रहे हैं। जिसकी वजह से पूरे शहर में गम और गुस्से की लहर दौड़ रही है। लखनऊ की गंगा जमुनी तारीखी  दायमी मोहब्बत मेल व मरासिम की दास्तानों से भरी पड़ी है। इस तरह की नाकाम कोशिश कुछ सालों कब्ल भी की जा चुकी है। लेकिन लोगों की जबरदस्त मुखालिफत की वजह से जो लोग यह काम कर रहे थे वह खामोश हो गये। सुल्तानुल मदारिस  ने बहुत अहम मुहिब्बे वतन शख्सियात को पैदा किया जिनमें खास नाम मौलाना कब्ले हुसैन मरहूम, मौलाना कल्बे आबिद मरहूम और मौलाना कब्ले सादिक खासकर हैं। इस मदरसे में शायर, स्कालर, आलिम व आबिद पैदा किये हैं। श्री नगरामी ने मदरसे की जमीन को मदरसे के नाम एलाट करवाये जाने की मांग की। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया