मुफ्त भोजन व मास्क का वितरण ८ वें दिन भी जारी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अवध हेल्प फाउंडेशन के बैनर तले कस्बे के बड़ा चौराहे पर आठवें दिन भी मुफ्त भोजन व मास्क का वितरण जरूरतमंदों के मध्य किया गया।
उक्त अवसर पर संस्था के जिम्मेदार सदफ खान व माज़ शब्बीर विशेष रूप से मौजूद रहे, साथ ही शालू रईन,शोएब रईन,गौरव मिश्रा,कालीम राजा,हारून, रईस अहमद,सुफियान,आदिल आदि समाज सेवी उपस्थित रहे।