विभिन्न मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया धरना
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( भाकपा माले) की स्थानीय कमेटी ने जिला कार्यकारिणी सदस्य संतलाल की अगुवाई में राज्य आवाहन दिवस के रूप में विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठे ब्लाक में कार्यकर्ताओं ने हाथों में थामे स्लोगन लिखी तख्तियां व इंकलाब के नारों से अपनी आवाज़ को बुलंद किया। स्थानीय कमेटी ने खंड विकास अधिकारी (बी० डी० ओ०) के मौजूद न होने पर एडीओ (कोआपरेटिव) रूचि शर्मा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बिसवां ब्लॉक के समस्त ग्रामों में कोरोना काल में हुई सभी मृत्यु को कोरोना मृत्यु मानते हुए परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मनरेगा मजदूरों को 365 दिन कार्य व ₹500 मजदूरी करने के साथ मनरेगा को कमीशन खोरी से मुक्त, परिवार के हर यूनिट को 15 किलो राशन, निःशुल्क शिक्षा तथा सभी बंद स्कूलों को तुरंत खोलने की मांग की गई है।