अज्ञात शव बरामद हुआ

रिपोर्ट: आफताब आलम
बिसवां, सीतापुर। चंदन- महमूदपुर पुल के करीब
शारदा सहायक  नहर में एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद हुआ है। प्राप्त सूचना के मुताबिक अज्ञात लाश 10-12 दिनों की लग रही है। जिसके कारण शव से अत्यधिक बदबू आ रही है ।

 लाश को देखकर ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर एसआई ऋषभ , रामेश्वर, हेड कांस्टेबल संजय प्रताप, मानेन्द्र सिंह  पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गए।
 बता दें कि अज्ञात शव जीन्स और शर्ट धारण किए हुए हैं। इस मौके पर ग्राम जलालपुर सायरा बानो के प्रतिनिधि मो० इसराइल की कोशिशें  सराहनीय रही।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया