ई कवि गोष्ठी में कवियों ने पेश किए दिलचस्प कविताएं
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पत्नी देती है अधिक, पर लेती है अल्प , पत्नी को खुश रखोगे, ले लो ये संकल्प।।
यह काव्य पाठ उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के बैनरतले आयोजित ई कवि गोष्ठी में कवियों ने पेश किए। अध्यक्षता डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी ने की।
मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्य भूषण कमलेश मौर्य 'मृदु' उपस्थित रहे। गीतकार डॉ ज्योत्सना सिंह ने ने सुनाया कि 'जिसे तालियों के साथ खूब सराहना मिली धरती है धैर्य धारण धारायणी नारी , प्रेम करुणा की मूरत साकार है नारी, शक्ति सकल सृजन की समाए हुए, नारत्व को धरे तो है नारायणी नारी ।।
उक्त अवसर पर मानें - जानें रचनाकार उपस्थित रहे। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी दी गई।