तिलक समारोह में फिर थिरकी बार - बालाएं
कोविड-19 की उड़ाई धज्जियां!
रिपोर्ट : आफताब आलम
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे से सटे ग्राम सत्तिनपुरवा रेलवे स्टेशन के नज़दीक बीती रात तिलक समारोह में डीजे पर फिर बार - बालाओं के डांस का आयोजन हुआ। 'हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स' समाचार पत्र के संवाददाता
आफताब आलम ने उक्त डांस को अपने कैमरे में कैद किया। क्षेत्र में इस तरह के अश्लील आयोजन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना क्षेत्र अंतर्गत आए दिन बार - बालाओं की महफ़िलें सजती रहती हैं। तथा मीडिया में भी उक्त खबरों का प्रकाशन जोरों पर रहता है, पर अफसोस यह है कि क्षेत्रीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है? प्रायः देखने को मिला है कि ग्रामों में चुनाव के बाद नई प्रधानी की खुशी में बार- बालाओं कि महफ़िलें प्रधान द्वारा सजाई जाती रही हैं।
बताते चलें कि लगभग 19 दिन पूर्व ग्राम भगवानपुर माफी में बार - बालाओं से संबंधित डांस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन एक्शन के मूड में लगभग 4 लोगों पर 188, 269, 270 तथा तीन महामारी अधिनियम के तहत साथ ही 300 सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। पर सवाल उठता है कि आखिर कब तक ग्रामों में कोविड-19 के तहत कानूनों की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी?