खम्भे में आ रहे करंट से बकरी की मौत, बिजली विभाग अंजान

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मोहल्ला मियागंज (सोतिया तालाब) सड़क पर लगे बिजली के खंभे में करंट आने से दो बकरियां चिपक गई। मौके पर मोहल्ले के निवासी लाठी-डंडों से एक बकरी बचाने में सफल रहे तो, वहीं दूसरी बकरी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मियागंज के रहने वाले बुक्कल की दोनों बकरियां है। 
उपस्थित भीड़ ने हमारे संवाददाता को बताया कि बिजली विभाग हमेशा मूकदर्शक बना रहता है। मोहल्ले में तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। अक्सर इन तारों की ऊंचाई ना होने के कारण यह नालियों , सड़क पर गिर जाते हैं। जिससे करंट आने लगता है। इसके बावजूद भी कस्बे का बिजली विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।  ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त महकमा कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैं। 
यहां के निवासियों का कहना है कि बिजली महकमे की लापरवाही से जानवरों के साथ साथ इंसानों को कभी भी भारी नुकसान पहुंच सकता है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया