स्थानीय प्रशासन ने किसानों को राजधानी जाने से रोका

लॉकडाउन प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए बिसवां पुलिस ने लिया ज्ञापन!

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपने तथा बापू भवन लखनऊ पर धरने में शामिल होने हेतु बिसवां से गुज़रते समय किसान नेताओं को  प्रभारी निरीक्षक ओ०पी० तिवारी की क़यादत में पुलिस प्रशासन ने रोक लिया।

 कृषकों के संगठन  किसान संघर्ष मोर्चा सीतापुर, भारतीय किसान यूनियन टिकट गुट , भारतीय किसान मंच बिसवां इकाई के पदाधिकारियों को पुलिस ने समझा-बुझाकर ज्ञापन लेकर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए लखनऊ जाने से रोका , जिसके बाद किसान नेता शांति पूर्वक अपने अपने घरों को वापस हो गए। 

इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। उक्त अवसर पर हरप्रीत सिंह , अवधेश कुमार वर्मा अमबूज श्रीवास्तव आदि किसान मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया