हाफ़िज़ फुजैल का हुआ इंतेकाल
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पुराना क़िला निवासी मरहूम ताहिर ग़ौरी के दामाद हाफ़िज़ फुजै़ल का आज सुबह इंतेकाल हो गया। जिनकी जनाजे़ की नमाज बाद नमाज़े मग़रिब कंकड़ वाली शाही जामा मस्जिद और तदफीन खल्लास पीर (गुलजार शाह) कब्रिस्तान में इंशा अल्लाह होगी। मरहूम की मगफिरत के लिए दुआएं की जा रही है। लोगों में शोक देखा जा रहा है।