नहीं सुधर रहे, खाद्य एवं रसद विभाग के तहसील व जिला स्तरीय जिम्मेदार!
तहसील बिसवां में कोटेदारों की मौज, गरीबों के उड़े होश! ग्राम कोटेदार स्कूली बच्चों को दिखा रहा दबंगई नहीं दे रहा खाद्यान्न! सीतापुर - ब्यूरो (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को हरसंभव राशन देने हेतु राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से लागू कर , संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ज़िले के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी शासन के मंशा पर लगातार पानी फेरने का काम कर रहे हैं। बता दें कि गत दिवस बिसवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम न्योरियाबांक में स्कूली बच्चों को गांव के कोटेदार द्वारा नियमानुसार खाद्यान्न वितरण नहीं दिये जाने को लेकर दर्जनों बच्चों द्वारा बिसवां एसडीएम अनुपम मिश्रा को ज्ञापन दिया गया। बच्चों ने आरोप लगाया कि उक्त गांव का कोटेदार उनके साथ दबंगई दिखाते हुए राशन की दुकान से भगा देता हैं। विरोध करने पर वह कहता है कि कहीं कुछ भी शिकायत करो , मेरा कुछ नही कर पाओगे। मेरी पहुंच सप्लाई कार्यालय बिसवां और जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद तक है। उक्त प्रकरण में ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे बहुत ...