Posts

Showing posts from July, 2021

नहीं सुधर रहे, खाद्य एवं रसद विभाग के तहसील व जिला स्तरीय जिम्मेदार!

Image
तहसील बिसवां में कोटेदारों की मौज, गरीबों के उड़े होश!  ग्राम कोटेदार स्कूली बच्चों को दिखा रहा दबंगई नहीं दे रहा खाद्यान्न!  सीतापुर - ब्यूरो (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को हरसंभव राशन देने हेतु राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से लागू कर , संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ज़िले के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी शासन के मंशा पर लगातार पानी फेरने का काम कर रहे हैं। बता दें कि गत दिवस बिसवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम न्योरियाबांक में स्कूली बच्चों को गांव के कोटेदार द्वारा नियमानुसार खाद्यान्न वितरण नहीं  दिये जाने को लेकर दर्जनों बच्चों द्वारा बिसवां एसडीएम अनुपम मिश्रा को ज्ञापन दिया गया। बच्चों ने आरोप लगाया कि उक्त गांव का कोटेदार उनके साथ दबंगई दिखाते हुए राशन की दुकान से भगा देता हैं। विरोध करने पर वह कहता है कि कहीं कुछ भी शिकायत करो , मेरा कुछ नही कर पाओगे। मेरी पहुंच सप्लाई कार्यालय बिसवां और जिला पूर्ति अधिकारी  संजय कुमार प्रसाद तक है। उक्त प्रकरण में ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे बहुत से कोटेदार तहसील बि

पूर्व मंत्री ने किया स्वागत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अब जनता उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहती है। योगी आदित्यनाथ की सरकार हर मुद्दे व मोर्चे पर असफल है, प्रदेश की जनता में गुस्सा है। उक्त बातें सपा सरकार में रहे मंत्री कमलेश कुमार यादव ने समाजवादी युवजन सभा के  मनोनीत जिला अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष के स्वागत के दौरान कहीं।  युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रिजवान ने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को सम्बोधित किया। इस मौके पर फिरोज अहमद,शालू राईन , माज़ शब्बीर , विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव, प्रबुद्ध सभा जिला सचिव राजन मिश्रा, फिरोज अहमद, प्रमोद शुक्ला,रिंकल जोशी,  हरेंद्र सिंह, जितेंद्र राजपूत, रमाकर शुक्ला सहित दर्जनों , सपाई  मौजूद रहे।

सभी प्रधान सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामों मे विकास कार्य करवाएं : महेंद्र

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  ग्राम प्रधानों की समस्याओं हेतु मैं हमेशा साथ खड़ा था और खड़ा रहुंगा। सभी प्रधान योगी सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामों मे विकास कार्य करवाएं। उक्त बातें बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव  ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक में कही।  इस दौरान प्रधान संघ का अध्यक्ष अशरफपुर के प्रधान अवधेश कुमार यादव को मनोनीत किया। उपाध्यक्ष प्रधान भदेशिया नरेंद्र कुमार मौर्य,मंत्री पद पर प्रधान कोटरा राजवीर सिंह,सचिव पद पर ग्राम प्रधान धर्मन्द्र कुमार वर्मा उर्फ रिंकू,मंत्री पद पर  प्रधान कमरुलनिशां , सालिकराम,राजरानी, रमेश चंद्र,  अवधेश चंद्र, रंजीत वर्मा, बसंती देवी को मंत्री चुना गया। बैठक की अध्यक्षता प्रेम सागर मौर्य ने की।

संदिग्ध अवस्था में मिले दो शव

Image
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना तालगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया में उस वक्त अफरातफरी का माहौल मच गया जिस समय खेत में दो अज्ञात शव मिले है। हमारे संवाददाता के अनुसार अधेड़ पुरुष एवं महिला की  मौत शक के दायरे में है। क्षेत्रीय पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात्रि दोनों की हत्याएं शक के मद्देनजर की गई है। क्योंकि मृत अवस्था में मिली महिला का सिर धड़ से अलग था। वही अज्ञात पुरुष का भी गला धार- धार धातु से काटा गया है। मृत महिला साड़ी पहने हुई थी व पुरुष भूरा लोवर, हरी टी-शर्ट पहने हुए था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचें पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया।साथ ही आसपास के थानों की पुलिस भी मौजूद रही।

पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में लटका मिला ताला, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो

Image
संदीप शुक्ला व दुर्गेश मिश्रा ने आपूर्ति कार्यालय बिसवां में मचाई लूट!  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आपूर्ति कार्यालय बिसवां आए दिन बन्द होने के कारण सुर्खियों में है। तहसील मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय में अक्सर ताला लगा रहता है । उक्त कक्ष को बन्द देखकर ग्रामीण राशन कार्डधारकों, फरियादियों व सम्बंधित असहाय लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। खाद्य एवं रसद विभाग के ताला लगे (बन्द) इस कार्यालय की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगों ने विभाग के जिम्मेदारों के विरुद्ध नाराजगी जताई है। नाम ना छापने की शर्त पर हमारे संवाददाता को बताया गया कि पूर्ति निरीक्षक संजय यादव की लापरवाही व मनमानी जोरों पर है। जिसका नतीजा गरीबों को उठाना पड़ रहा है।  इसी कार्यालय में संदीप शुक्ला एवं दुर्गेश मिश्रा ने भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दोनों ने राशन कार्ड बनाने व जांच करने के नाम पर कोटेदारों से खूब मलाई खाई है। और तहसील बिसवां के कोटेदार गरीबों को ठगने का काम कर रहे हैं। अफसोस यह है की इन अधिकारियों के विरुद्ध ना तो कोई अधिकारी जांच करता ह

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बने रिज़वान

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष के पद पर रिज़वान अहमद को मनोनीत किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रेउसा निवासी व सपा के युवा चेहरे रिज़वान अहमद को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति व अरविन्द गिरी के द्वारा युवजन सभा मे जिले की कमान दी गई है। बता दें कि श्री अहमद लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं।  उनके मनोयन पर सदस्य विधान परिषद आनंद भदौरिया, पूर्व सांसद कैसर जहाँ, पूर्व विधायक जासमीर अंसारी, जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव,  विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह 'झीन बाबू' समाजवादी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह 'देव' , पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल, पूर्व विधायक मनीष रावत, पूर्व विधायक अनिल वर्मा, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी, पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व मंत्री कमलेश यादव, पूर्व प्रत्याशी अफ़ज़ाल क़ौसर, करुणेश मिश्रा, हाजी जावेद, सहित दर्जनों सपाइयों  ने खुशी जा़हिर कर बड़ी उम्मीदें की है।

पुलित्जर पुरस्कार विजेता, फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को दी श्रद्धांजलि

Image
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत ने आयोजित की शोक सभा!  सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की कवरेज करने के दौरान  अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुई मौत से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत  की सीतापुर इकाई ने  शोक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर उक्त संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त श्रीवास्तव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या की निंदा करते हैं मैं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और  केन्द्र सरकार से दानिश सिद्दीकी के परिजनों को 20 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग करता हूं।  उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,पंजीकृत के जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ सम्पादक सिराज अहमद ने कहा कि पत्रकारिता जगत ने एक जांबाज़, बहादुर एवं निडर पत्रकार को खो दिया है। स्वर्गीय दानिश सिद्दीकी के लिए मग़फिरत  की दुआ करते हैं। वहीं शोक संवेदना प्रकट  करने वालों में मुख्य रूप से  सलाहुद्दीन

जमीयत उलमा ए हिंद ने दैनिक जागरण समाचार पत्र को भेजा मानहानि का नोटिस

Image
मदरसों से संबंधित झूठी रिपोर्टिंग के संबंध में एक्शन के मूड में जमीयत उलमा ए हिंद नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हिंदी दैनिक समाचार पत्र 'दैनिक जागरण' को एक भ्रामक खबर प्रकाशित करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। जमीयत की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दैनिक जागरण  ने गत 7 जुलाई  को "उमर गौतम के मदरसे की खोज में 30 से अधिक रडार पर" के शीर्षक से समाचार को प्रकाशित किया था। बता दें कि जागरण की इस खबर में कई गलत और निराधार बातें शामिल हैं, यह रिपोर्टिंग पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना तथा भ्रामक  है। उक्त प्रकरण में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौ० महमूद मदनी ने  कहा है  कि यह मूलतः मदरसों की प्रतिष्ठा को खराब करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से है। इसके पढ़ने से सामान्यतः जिस तरह की भावना बनती है, वो सभी मदरसों के लिए अत्यंत नकारात्मक है। आगे उन्होंने कहा कि इस्लामी मदरसों की साख को धूमिल करने की दुर्भावना से प्रकाशित की गई है, समाचारपत्र को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और इसके प्रकाशन पर रोक लगानी चाहिए।  वहीं नोटिस की बात करें तो उसमें कहा गया

डूबकर हुई किशोर की मौत

Image
  जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने हो रही भारी वर्षा में परिजनों को किया आगाह! रेऊसा, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ब्लाक रेउसा के अंतर्गत थाना थानगांव के ग्राम कृष्णापुर - वैशवारी में एक 14 वर्षीय किशोर की नाले में डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पुत्र मौजी लाल दोपहर के समय अपने जानवरों को चलाने के लिए आश्रम के निकट गया हुआ था तभी नदी से निकलने वाले नाले में  पैर फिसलने से वह डूब गया। भारी वर्षा के चलते नाले में पानी उफान पर था। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने हेतु कार्रवाई कर रही है।  वहीं वर्षा के इस मौसम में जिले मे हो रही बच्चों की मौत के संबंध में 25 सालों से अधिक असहायों के लिए समर्पित सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने सभी परिजनों , संरक्षको( माता -पिता) से निवेदन कर आगाह किया है कि कोविड-19 का पालन करते हुए खासकर इस मौसम में अपने बच्चों की देखभाल अवश्य करें यदि बच्चे किसी कारणवश घर से बाहर ज

पूर्ति निरीक्षक बिसवां व कोटेदार की मिलीभगत से राशनकार्ड धारकों को कम गल्ला दिया जा रहा

Image
 असहाय महिला ने की मुख्यमंत्री से शिकायत   बिसवां, सीतापुर। पूर्ति निरीक्षक बिसवां संजय यादव व नगर के मोहल्ला चिड़ीमारी टोला स्थित कोटेदार मो० अय्यूब द्वारा लगातार राशन कार्ड धारकों से  किए जा रहे भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। आपूर्ति कार्यालय बिसवां के जिम्मेदारों द्वारा आहत पिछले दिनों कई महिलाओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा शिकायत दर्ज करा चुकी है । ताज़ा मामला कोटेदार मो० अय्यूब द्वारा कस्बे की चिड़ीमारी टोला निवासी निवासिनी फरजाना पत्नी समसुद्दीन के राशन कार्ड में चढ़े यूनिट से कम गल्ला दिए जाने का है ।  उक्त निर्धन महिला ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, को एक शिकायत दर्ज कराई है । शिकायतकर्ती का कहना है कि शासन द्वारा जारी राशन कार्ड पर 7 यूनिट चढ़े हैं इस तरह 35 किलो राशन मिलना चाहिए फिर भी कोटेदार मो० अय्यूब 30 किलो गल्ला दे रहा है। शिकायतकर्ती का कहना है कि इस कोटेदार की कोई भी अधिकारी किसी भी तरह की जांच करने नहीं आता है। इसकी उचित दर विक्रेता की दुकान भी नियमानुसार नहीं खुलती है । इस तरह के कोटेदार सप

इंसान और इंसानियत की सेवा से ही दिलों पर राज किया जा सकता है

Image
सेवा के लिए आगे आने वालों को इतिहास याद रखता है : मौ० सईद-उर-रहमान आज़मी नदवी लखनऊ  *वहाजुद्दीन ग़ौरी*  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष , सिद्धार्थ सिंह ने दारूल उलूम नदवतुल उलमा में हाज़िर होकर  जनरल ऑब्जर्वर मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल ही हसनी नदवी और दारुल उलूम के अधीक्षक मौलाना डॉ सईद-उर-रहमान आज़मी नदवी से विशेष मुलाकात की। इस भेंट में नदवतुल उलेमा के सामान्य पर्यवेक्षक मौ० बिलाल हसनी नदवी ने कहा कि मनुष्य और मानवता की सेवा करके ही देश और राष्ट्र पर राज किया जा सकता है और दिलों पर राज किया जा सकता है। नदवतुल उलेमा ने हमेशा देश और देश की सेवा की है। और हमारी प्रार्थना और शुभकामनाएं उनके साथ हैं जो ईमानदारी और शुद्ध भावना के साथ देश और देश की सेवा करते हैं। मौलाना डॉ. सईद-उर-रहमान नदवी ने कहा कि युवा किसी भी देश और राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं और समाज के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, कानून व्यवस्था और सुधार और विकास के लिए राजनीति में अच्छे युवाओं की भूमिका निभाते हैं। भारत की शांति और सुरक्

समाजवादियों को स्थानीय प्रशासन ने रोका, कार्यालयों व आवास पर ही लिया ज्ञापन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के आवाह्न पर आज विधानसभा बिसवां के अंतर्गत अपने-अपने कार्यालय व आवास से ही सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भारी-भरकम संख्या के साथ क्षेत्रीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में पूर्व विधायक बिसवां निर्मल वर्मा की क़यादत में उत्तर प्रदेश में व्याप्त महंगाई,जिला पंचायत अध्यक्ष/ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई धांधली, गुंडाराज, किसानों की समस्याओं से सम्बंधित राज्यपाल आनन्दीबेन को सम्बोधित बिसवां उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें कि तहसील बिसवां में 15 जुलाई के इस प्रस्तावित कार्यक्रम (धरना प्रदर्शन)  मे शिरकत से रोकने हेतु प्रशासन ने पुरजोर कोशिश कर डाली, जगह-जगह पुलिस अमला मुस्तैद रहा। पूर्व विधायक निर्मल वर्मा के साथ पूर्व विधायक , सेवता झीनबाबू, दिनेश प्रताप सिंह,सदस्य जिला पंचायत पवन सिंह,रिजवान अहमद,श्याम शुक्ला,सीताराम यादव,सरवन निर्मल , अध्यापक, मो० अय्यूब  सहित सैकड़ों की तादात में पुरैनी स्थित कार्यालय मे समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद र

5 दूध व्यवसायियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सी०ओ० बिसवां सुशील कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक ओ०पी० तिवारी की क़यादत में कस्बे के 5 दूध व्यवसायियों (घोसियों) पर थाना बिसवां में  मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिसवां पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहल्ला थाना तहसील निवासी भोलू पुत्र गफ्फार, टिंकू पुत्र गफ्फार , घोसियाना निवासी सियाकत, आसिफ़ घोसी, लतीफ घोसी पर दूध का कारोबार करके अपने जानवरों को आवारा सड़कों पर छोड़ने के संबंध में आईपीसी की धारा 289/ 290 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। बता दें कि इन आवारा जानवरों से कस्बे के नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आए दिन चोटिल होने की खबरें सुनाई पड़ती रहती हैं। आवारा जानवरों से कस्बे में गंदगी फैल रही है इनकी दुर्गंध से भयंकर बीमारी होने का खतरा बना है। इन समस्याओं से राहगीर भी निजात चाहते हैं। क्षेत्रीय पुलिस अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर रही है।

गांजे के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां पुलिस ने गांजे के साथ  एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक  थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत गद्दीपुर निवासी अभिमन्यु शुक्ला को थैले में एक किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा लाते समय बिसवां पुलिस  गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह,विजय बहादुर यादव, कांस्टेबल विष्णु गुप्ता है।

सांसद कौशल किशोर के केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

Image
सीतापुर/लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहनलालगंज से लोकसभा भाजपा सांसद कौशल किशोर के केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने केक काटते हुए पटाखों की आतिशबाजी कर हर्ष जताया है। जैसे ही श्री किशोर को आवास  एवं शहरी मामलों के मंत्रालय मे केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  घोषणा की वैसे ही पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई। दूर दराज से लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने मंत्री को लगातार  मुबारकबाद पेश करते रहे। मुबारकबाद पेश करने वालों में मुख्य रूप से अभियुक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष के०के० वर्मा का नाम काबिले जिक़्र है। मिली जानकारी के अनुसार सांसद कौशल किशोर केन्द्रीय राज्यमंत्री,भारत सरकार की शपथ लेने के बाद लखनऊ प्रथम  आगमन पर लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहर मे भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा। विदित हो कि मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने कोरोना काल में योगी सरकार पर सवाल उठाए थे। यदि सांसद पर नज़र डालें तो हमें प्राप्त होता है कि कौशल किशोर उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद हैं। अ

दुनिया की लालच में नहीं बल्कि मानवता की प्रगति के लिए पेड़ लगाओ : मौ०आफ़ताब आलम नदवी

Image
खैराबाद में जामिया नूरुल हुदा लिलबनात के   तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित।          खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लड़कियों को विशेष शिक्षा देने वाला कस्बे का एकमात्र प्रसिद्ध शैक्षिक केन्द्र (मदरसा) व दारूल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ की शाख़ जामिया नूरुल हुदा लिलबनात के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि वनों का क्षेत्रफल बढ़ाने और जनता के बीच पौधारोपण की भावना जगाने हेतु ०१ जुलाई से ०७ जुलाई के बीच हर वर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ‘वन है तो कल है’ का मूल मंत्र देते हुए आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं से 30 करोड़ वृक्ष लगाने की अपील की थी। इसी क्रम में जामिया नूरुल हुदा लिलबनात के जिम्मेदार व उपदेशक (नदवा) मौलाना आफ़ताब आलम नदवी खै़राबादी ने पौधें रोपित किए। इस अवसर पर श्री नदवी ने कहा कि हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि इस्लाम धर्म ने इसके बहुत सारे लाभ बताये हैं। हदीस पाक में बताया गया है कि जिसने एक पेड़ लगाया और वह मर गया और उस पेड़ से जानवर व पक्षियों खाएं , उसका सवाब मौत के बाद कब्र में मिलता रहेगा (सहीह म

मुख्यमंत्री के 'वन है तो कल है' अभियान को सफल बनाने में जुटे महेंद्र प्रताप सिंह यादव

Image
   ग्राम सभा में बिसवां विधायक ने किया वृक्षारोपण!    बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) वनों का क्षेत्रफल बढ़ाने और जनता के बीच पौधारोपण की भावना जगाने हेतु ०१ जुलाई से ०७ जुलाई के बीच हर वर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ‘वन है तो कल है’ का मूल मंत्र देते हुए आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं से 30 करोड़ वृक्ष लगाने की अपील की है। इसी क्रम में लोकप्रिय विधायक बिसवां महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने ग्राम सभा संरैया मिर्जापुर में वृक्ष रोपित किया। उक्त अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक पेड़ लगाने तक सीमित नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति अपनी लगन को बताने का समय है, पूरी दुनिया जहां कोरोना महामारी से जूझ रही है वही प्रकृति हमें उससे बचाने का काम कर रही है. पर्यावरण के साथ खिलवाड़ दुष्परिणाम लाता है। पूरा विश्व उसकी चपेट में आ जाता है। उन्होंने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी से बताया कि प्रदेश सरकार पिछले 4 वर्ष के दौरान भाजपा ने वृक्षारोपण को आगे बढ़ाया है। 75 से 80 फीसदी जो हमने लगाए वो वृक्ष फले - फूले हैं। एक लक्ष्य क

पूर्व विधायक निर्मल वर्मा ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिन को बिसवां विधानसभा में  खूब धूमधाम से मनाया गया। पूर्व विधायक बिसवां निर्मल वर्मा ने पुरैनी स्थित कार्यालय पर  पार्टी के पदाधिकारियों  के साथ केक काटकर  हर्षोल्लास के साथ अपने नेता का जन्मदिन मनाया। पूर्व विधायक श्री वर्मा के नेतृत्व में अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की गई। विधानसभा बिसवां की वोटर लिस्ट बूथ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को वितरित करके वोटर लिस्ट का संशोधन व नई वोट को बनवाने का कार्य सभी को सौंपा गया। उक्त अवसर पर  निर्मल वर्मा ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर अध्यापक मो० अय्यूब सहित दर्जनों सपा के हमदर्द मौजूद रहे।