5 दूध व्यवसायियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सी०ओ० बिसवां सुशील कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक ओ०पी० तिवारी की क़यादत में कस्बे के 5 दूध व्यवसायियों (घोसियों) पर थाना बिसवां में  मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिसवां पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहल्ला थाना तहसील निवासी भोलू पुत्र गफ्फार, टिंकू पुत्र गफ्फार , घोसियाना निवासी सियाकत, आसिफ़ घोसी, लतीफ घोसी पर दूध का कारोबार करके अपने जानवरों को आवारा सड़कों पर छोड़ने के संबंध में आईपीसी की धारा 289/ 290 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

बता दें कि इन आवारा जानवरों से कस्बे के नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आए दिन चोटिल होने की खबरें सुनाई पड़ती रहती हैं। आवारा जानवरों से कस्बे में गंदगी फैल रही है इनकी दुर्गंध से भयंकर बीमारी होने का खतरा बना है। इन समस्याओं से राहगीर भी निजात चाहते हैं। क्षेत्रीय पुलिस अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर रही है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया