पूर्व विधायक निर्मल वर्मा ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिन को बिसवां विधानसभा में खूब धूमधाम से मनाया गया। पूर्व विधायक बिसवां निर्मल वर्मा ने पुरैनी स्थित कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ केक काटकर हर्षोल्लास के साथ अपने नेता का जन्मदिन मनाया।पूर्व विधायक श्री वर्मा के नेतृत्व में अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की गई। विधानसभा बिसवां की वोटर लिस्ट बूथ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को वितरित करके वोटर लिस्ट का संशोधन व नई वोट को बनवाने का कार्य सभी को सौंपा गया।
उक्त अवसर पर निर्मल वर्मा ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर अध्यापक मो० अय्यूब सहित दर्जनों सपा के हमदर्द मौजूद रहे।
उक्त अवसर पर निर्मल वर्मा ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर अध्यापक मो० अय्यूब सहित दर्जनों सपा के हमदर्द मौजूद रहे।