इंसान और इंसानियत की सेवा से ही दिलों पर राज किया जा सकता है
सेवा के लिए आगे आने वालों को इतिहास याद रखता है : मौ० सईद-उर-रहमान आज़मी नदवी
लखनऊ *वहाजुद्दीन ग़ौरी* (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष , सिद्धार्थ सिंह ने दारूल उलूम नदवतुल उलमा में हाज़िर होकर जनरल ऑब्जर्वर मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल ही हसनी नदवी और दारुल उलूम के अधीक्षक मौलाना डॉ सईद-उर-रहमान आज़मी नदवी से विशेष मुलाकात की। इस भेंट में नदवतुल उलेमा के सामान्य पर्यवेक्षक मौ० बिलाल हसनी नदवी ने कहा कि मनुष्य और मानवता की सेवा करके ही देश और राष्ट्र पर राज किया जा सकता है और दिलों पर राज किया जा सकता है। नदवतुल उलेमा ने हमेशा देश और देश की सेवा की है। और हमारी प्रार्थना और शुभकामनाएं उनके साथ हैं जो ईमानदारी और शुद्ध भावना के साथ देश और देश की सेवा करते हैं।
मौलाना डॉ. सईद-उर-रहमान नदवी ने कहा कि युवा किसी भी देश और राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं और समाज के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, कानून व्यवस्था और सुधार और विकास के लिए राजनीति में अच्छे युवाओं की भूमिका निभाते हैं। भारत की शांति और सुरक्षा के लिए युवाओं के शुभचिंतक आगे आएं।
इतिहास उन लोगों को याद करता है जो जरूरत के समय सेवा के लिए आगे बढ़ते हैं। बताते चलें कि अखिल भारतीय मुस्लिम बौद्धिक समाज (ऑल इंडिया मुस्लिम इन्टेलेकचुअल सोसाइटी) के महासचिव डॉ. अम्मार अनीस नगरामी के साथ मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष , सिद्धार्थ सिंह नदवा पहुंचे इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि नदवतुल उलेमा अपनी सेवाओं के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता हैं। यह एक प्रभावी भूमिका निभा रहा है, यहां से शांति और शांति का संदेश दिया जाता है। । समाजवादी पार्टी इस शिक्षा केंद्र और शांति के पालने को महत्व देती है। इस अवसर पर मौ० मुहम्मद वसीक नदवी, मौ० अब्दुल्ला मखदूमी नदवी, मौ० मुहम्मद फरमान नदवी, अहमद नगरमी, मौ० कमर जमान नदवी और मौ० सलेम बुर्जिस नदवी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।