पूर्ति निरीक्षक बिसवां व कोटेदार की मिलीभगत से राशनकार्ड धारकों को कम गल्ला दिया जा रहा

 असहाय महिला ने की मुख्यमंत्री से शिकायत  

बिसवां, सीतापुर। पूर्ति निरीक्षक बिसवां संजय यादव व नगर के मोहल्ला चिड़ीमारी टोला स्थित कोटेदार मो० अय्यूब द्वारा लगातार राशन कार्ड धारकों से  किए जा रहे भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। आपूर्ति कार्यालय बिसवां के जिम्मेदारों द्वारा आहत पिछले दिनों कई महिलाओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा शिकायत दर्ज करा चुकी है । ताज़ा मामला कोटेदार मो०अय्यूब द्वारा कस्बे की चिड़ीमारी टोला निवासी निवासिनी फरजाना पत्नी समसुद्दीन के राशन कार्ड में चढ़े यूनिट से कम गल्ला दिए जाने का है । 

उक्त निर्धन महिला ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, को एक शिकायत दर्ज कराई है । शिकायतकर्ती का कहना है कि शासन द्वारा जारी राशन कार्ड पर 7 यूनिट चढ़े हैं इस तरह 35 किलो राशन मिलना चाहिए फिर भी कोटेदार मो० अय्यूब 30 किलो गल्ला दे रहा है। शिकायतकर्ती का कहना है कि इस कोटेदार की कोई भी अधिकारी किसी भी तरह की जांच करने नहीं आता है। इसकी उचित दर विक्रेता की दुकान भी नियमानुसार नहीं खुलती है । इस तरह के कोटेदार सप्लाई इंस्पेक्टर व आपूर्ति कार्यालय बिसवां के अन्य जिम्मेदारों को लाभान्वित करके जिसका चाहे उसका यूनिट चढ़वा देते हैं या अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड जारी करवा देते हैं या यूनिट व राशनकार्ड कटवा देते हैं । 
मगंरहिया बाजार में बहुत से अमीर (अपात्र व्यक्तियों) के राशन कार्ड जारी हैं जबकि ग़रीब को कोई सहारा नहीं दिया जा रहा है। उक्त प्रकरण के संदर्भ में महिला ने किसी अन्य विभाग के उच्च अधिकारी से संज्ञान लेने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया