मुख्यमंत्री के 'वन है तो कल है' अभियान को सफल बनाने में जुटे महेंद्र प्रताप सिंह यादव

   ग्राम सभा में बिसवां विधायक ने किया वृक्षारोपण!   

बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) वनों का क्षेत्रफल बढ़ाने और जनता के बीच पौधारोपण की भावना जगाने हेतु ०१ जुलाई से ०७ जुलाई के बीच हर वर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ‘वन है तो कल है’ का मूल मंत्र देते हुए आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं से 30 करोड़ वृक्ष लगाने की अपील की है।

इसी क्रम में लोकप्रिय विधायक बिसवां महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने ग्राम सभा संरैया मिर्जापुर में वृक्ष रोपित किया। उक्त अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक पेड़ लगाने तक सीमित नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति अपनी लगन को बताने का समय है, पूरी दुनिया जहां कोरोना महामारी से जूझ रही है वही प्रकृति हमें उससे बचाने का काम कर रही है. पर्यावरण के साथ खिलवाड़ दुष्परिणाम लाता है। पूरा विश्व उसकी चपेट में आ जाता है।


उन्होंने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी से बताया कि प्रदेश सरकार पिछले 4 वर्ष के दौरान भाजपा ने वृक्षारोपण को आगे बढ़ाया है। 75 से 80 फीसदी जो हमने लगाए वो वृक्ष फले - फूले हैं। एक लक्ष्य के तहत जिन लोगों ने कोरोना में अपनो को खोया है उनकी स्मृति में गांव-गांव जाकर वृक्ष लगाने का काम करेंगे। ७ दिनों तक चलने वाले इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ आप सभी चलेंगे इसकी कामना करता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व मानें-जानें साहित्यकार पद्मकांत शर्मा प्रभात  , होली राम यादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज