डूबकर हुई किशोर की मौत

 जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने हो रही भारी वर्षा में परिजनों को किया आगाह!
रेऊसा, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ब्लाक रेउसा के अंतर्गत थाना थानगांव के ग्राम कृष्णापुर - वैशवारी में एक 14 वर्षीय किशोर की नाले में डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार पुत्र मौजी लाल दोपहर के समय अपने जानवरों को चलाने के लिए आश्रम के निकट गया हुआ था तभी नदी से निकलने वाले नाले में  पैर फिसलने से वह डूब गया। भारी वर्षा के चलते नाले में पानी उफान पर था। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने हेतु कार्रवाई कर रही है। 

वहीं वर्षा के इस मौसम में जिले मे हो रही बच्चों की मौत के संबंध में 25 सालों से अधिक असहायों के लिए समर्पित सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने सभी परिजनों , संरक्षको( माता -पिता) से निवेदन कर आगाह किया है कि कोविड-19 का पालन करते हुए खासकर इस मौसम में अपने बच्चों की देखभाल अवश्य करें यदि बच्चे किसी कारणवश घर से बाहर जाते भी हैं तो उनसे संपर्क बनाए रखें उन्हें नदी नाले या अन्य घने जंगलों के आसपास जाने से रोके।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज