पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में लटका मिला ताला, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो

संदीप शुक्ला व दुर्गेश मिश्रा ने आपूर्ति कार्यालय बिसवां में मचाई लूट! 

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आपूर्ति कार्यालय बिसवां आए दिन बन्द होने के कारण सुर्खियों में है। तहसील मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय में अक्सर ताला लगा रहता है । उक्त कक्ष को बन्द देखकर ग्रामीण राशन कार्डधारकों, फरियादियों व सम्बंधित असहाय लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। खाद्य एवं रसद विभाग के ताला लगे (बन्द) इस कार्यालय की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगों ने विभाग के जिम्मेदारों के विरुद्ध नाराजगी जताई है। नाम ना छापने की शर्त पर हमारे संवाददाता को बताया गया कि पूर्ति निरीक्षक संजय यादव की लापरवाही व मनमानी जोरों पर है। जिसका नतीजा गरीबों को उठाना पड़ रहा है। 

इसी कार्यालय में संदीप शुक्ला एवं दुर्गेश मिश्रा ने भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दोनों ने राशन कार्ड बनाने व जांच करने के नाम पर कोटेदारों से खूब मलाई खाई है। और तहसील बिसवां के कोटेदार गरीबों को ठगने का काम कर रहे हैं। अफसोस यह है की इन अधिकारियों के विरुद्ध ना तो कोई अधिकारी जांच करता है और ना ही कोई उच्च अधिकारी कार्यवाही करता है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय जनता का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक का तबादला हो गया था परंतु सप्लाई इंस्पेक्टर संजय यादव जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद के चहेते होने के कारण काफी दिनों  तक रिलीव नहीं किया गया था। इन्हें जिले की कई तहसीलों का कार्यभार दिया गया था, इसी दौरान इन्होंने जमकर लूट मचाई है। ऐसा प्रतीत होता था कि जब तक पूर्ति निरीक्षक से अधूरे काम पूरे नहीं करवा लिए गए तब तक इनको रिलीव नहीं किया गया था।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज