दुनिया की लालच में नहीं बल्कि मानवता की प्रगति के लिए पेड़ लगाओ : मौ०आफ़ताब आलम नदवी

खैराबाद में जामिया नूरुल हुदा लिलबनात के 
 तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित।         

खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लड़कियों को विशेष शिक्षा देने वाला कस्बे का एकमात्र प्रसिद्ध शैक्षिक केन्द्र (मदरसा) व दारूल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ की शाख़ जामिया नूरुल हुदा लिलबनात के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि वनों का क्षेत्रफल बढ़ाने और जनता के बीच पौधारोपण की भावना जगाने हेतु ०१ जुलाई से ०७ जुलाई के बीच हर वर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ‘वन है तो कल है’ का मूल मंत्र देते हुए आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं से 30 करोड़ वृक्ष लगाने की अपील की थी।

इसी क्रम में जामिया नूरुल हुदा लिलबनात के जिम्मेदार व उपदेशक (नदवा) मौलाना आफ़ताब आलम नदवी खै़राबादी ने पौधें रोपित किए। इस अवसर पर श्री नदवी ने कहा कि हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि इस्लाम धर्म ने इसके बहुत सारे लाभ बताये हैं। हदीस पाक में बताया गया है कि जिसने एक पेड़ लगाया और वह मर गया और उस पेड़ से जानवर व पक्षियों खाएं , उसका सवाब मौत के बाद कब्र में मिलता रहेगा (सहीह मुस्लिम) दुनिया के लालच के लिए नहीं बल्कि मानवता की प्रगति के लिए एक पेड़ लगाओ और इस दुनिया में जो कुछ भी करो उसे ईमानदारी से करो ताकि अल्लाह इस दुनिया में और जन्नत में आप पर प्रसन्न हो सके।

एक और हदीस में आया है की जिसने पेड़ लगाया और उसका फल - इंसान जानवर खाएं तो पेड़ लगाने वाले को कयामत के दिन तक सदके का सवाब मिलता रहेगा पेड़ पौधे हम सबके ईमानी व जिस्मानी लाभ पहुंचाते रहते हैं।इस मौके़ पर हाफ़िज़ महताब आलम, मुहम्मद हमजा़ खान, मुहम्मद याह्या खान, मुहम्मद सरफराज़ खान, पुत्र इजहार नकाब वाले, मोनू अनिल कुमार, बाने आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया