सांसद कौशल किशोर के केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

सीतापुर/लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहनलालगंज से लोकसभा भाजपा सांसद कौशल किशोर के केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने केक काटते हुए पटाखों की आतिशबाजी कर हर्ष जताया है। जैसे ही श्री किशोर को आवास  एवं शहरी मामलों के मंत्रालय मे केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  घोषणा की वैसे ही पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई। दूर दराज से लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने मंत्री को लगातार  मुबारकबाद पेश करते रहे। मुबारकबाद पेश करने वालों में मुख्य रूप से अभियुक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष के०के० वर्मा का नाम काबिले जिक़्र है।

मिली जानकारी के अनुसार सांसद कौशल किशोर केन्द्रीय राज्यमंत्री,भारत सरकार की शपथ लेने के बाद लखनऊ प्रथम  आगमन पर लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहर मे भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा। विदित हो कि मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने कोरोना काल में योगी सरकार पर सवाल उठाए थे। यदि सांसद पर नज़र डालें तो हमें प्राप्त होता है कि कौशल किशोर उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद हैं। अपने 30 सालों के राजनीतिक करियर में कौशल किशोर दो बार लोकसभा सांसद रहे हैं और वह साल 2003-04 में मुलायम सिंह की सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। कौशल किशोर का जन्म यूपी के बेगरिया गांव में ही सन् 1960 में हुआ था।

61 साल के हो चुके किशोर को हाल ही में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का राज्य प्रमुख बनाया गया था। वह साल 2002 से 2007 तक उत्तर प्रदेश में विधायक भी रह चुके हैं। खास बात यह है कि हाल ही में कौशल किशोर ने उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन ठीक न होने को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया था। दरअसल, कौशल किशोर इसी साल अप्रैल में कोरोना की वजह से अपने भाई को खो दिया था। इसके बाद उन्होंने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर दो सरकारी अस्पतालों में कुप्रंबधन पर सवाल खड़े किए थे। किशोर पासी समुदाय से आते हैं। उनको अनुसूचित जातियों में गहरी पैठ वाला नेता माना जाता है।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज