पुलित्जर पुरस्कार विजेता, फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत ने आयोजित की शोक सभा! 

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की कवरेज करने के दौरान  अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुई मौत से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत  की सीतापुर इकाई ने  शोक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर उक्त संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त श्रीवास्तव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या की निंदा करते हैं मैं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और  केन्द्र सरकार से दानिश सिद्दीकी के परिजनों को 20 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग करता हूं। 

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,पंजीकृत के जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ सम्पादक सिराज अहमद ने कहा कि पत्रकारिता जगत ने एक जांबाज़, बहादुर एवं निडर पत्रकार को खो दिया है। स्वर्गीय दानिश सिद्दीकी के लिए मग़फिरत  की दुआ करते हैं। वहीं शोक संवेदना प्रकट  करने वालों में मुख्य रूप से  सलाहुद्दीन अंसारी,  वहाजुद्दीन ग़ौरी,  अलमास अंसारी, मो० कैफ अंसारी, शहाब वहीद, फराज, राजेश, रमेश शंकर पांडे , आलोक चौहान संघर्षी, निर्मल कांत शुक्ला,  सरदार रविंदर सिंह अनुराग शर्मा नरेंद्र भारद्वाज , मधुसूदन शर्मा, सुधीर गुप्ता, शशिकांत पांडे लक्ष्मीकांत पाठक, , विशाल शुक्ला, सुरेन्द्र सक्सेना गौरव शुक्ला, गीता शर्मा ,अनिल शर्मा ,राधा किशन रावत सुधीर दिक्षित ,मदन गोपाल रावत ,हामिद शाह फरीदी प्रदीप शर्मा, अशोक उपरेती चमन सिंह, गोविन्द वर्मा , अवधेश विश्वकर्मा आदि हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया