शायर मंज़र भोपाली ने की मुलाकात

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) आल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के महासचिव डा० अम्मार अनीस नागरामी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय शायर मंज़र भोपाली ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर सय्यद वसीम अख्तर और प्रो चांसलर डाक्टर सय्यद नदीम अख़्तर  से विशेष मुलाकात की है। 

इस दौरान मौजूदा तालिमी नेज़ाम और उसके हाल और मुस्तकबिल पर गुफ्तगू की। वहीं श्री भोपाली ने  शेरो , शायरी और अदब के माध्यम से अपनी बात को रखी।
मंज़र भोपाली ने कहा कि "यह किताब हिंदी , उर्दू , और रोमन में एक साथ शाय होई है और अपने आप में मुख्तलिफ नौईयत की किताब है"!

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज