हाईटेंशन तार से युवक की मौत
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रभारी निरीक्षक ओ०पी० तिवारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि अयान पुत्र बोला की हाईटेंशन तार से मौके पर मौत हो गई। मृतक (18) बिजनौर जिले के कस्बा शाहपुर थाना नजीबाबाद के रहने वाला था,जो नई बस्ती जलालपुर थाना बिसवां में किराए के मकान में रहता था , साथ में चाचा भी रहते थे। दोनों बेकरी में काम करते थे।