विद्युत केबिल के मकड़जाल व जर्जर तारों को हटवाये जाने हेतु मुख्यमंत्री से की शिकायत
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) विद्युत केबिल के मकड़जाल व जर्जर तारों को हटवाये जाने के संबंध में कस्बे के मोहल्ला काजी टोला निवासियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित शिकायत दी है। यहां के निवासियों ने सीएम को अवगत कराया है कि वार्ड काजी टोला की विद्युत व्यवस्था अपनी दयनीयता पर आंसू बहा रही है। हर जगह विद्युत केबिल का मकड़जाल फैला हुआ है, जर्जर तार आए दिन टूटकर सड़क पर गिर रहे हैं जिससे क्षेत्रीय लोगों के साथ राहगीरों की जिंदगी भी दांव पर लगी है। किसी भी समय बड़ा हादसा होने का डर है। वहीं सड़क पर छोटे बच्चों का आवागमन भी रहता है। जर्जर तारों द्वारा हो रही विद्युत आपूर्ति से लोगों में आक्रोश है।
यहां तक की इन तारों की ऊंचाई बहुत कम है और मोहल्ले वासियों के सिर पर हर समय लगते रहते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि यदि उक्त प्रकरण को समय से अधिकारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया, तो जल्द ही विद्युत विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे। शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से जहीर हसन, मुख्तार अहमद, मसरूर आलम, मुजीब खान समेत दर्जनों वार्ड वासियों के नाम काबिले जिक्र है।