हिंदी दैनिक/साप्ताहिक 'सिराज टाइम्स ' समाचार पत्र । (RNI No. UPHIN/2016/79729)
स्वामी/सम्पादक (सिराज अहमद) 📱 9793724567, वैधानिक सूचना- वेबसाइट पर प्रकाशित समाचार की जिम्मेदारी स्वयं लेखक की होगी। न कि अखबार , स्वामी, सम्पादक की।
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी , छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विनय यादव का कस्बे में सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश से स्वागत किया । उक्त अवसर पर विनय यादव ने सम्बोधित भी किया।
इस मौके पर निखिल मिश्रा , निखिल, रैना,विशाल जनुवा, राजू बाजपेयी,सचिन सिंह, विशेष मिश्रा, शुभम मिश्रा,बबलू, हनीफ,सुभाष बाजपेयी, श्याम यादव,विपिन मिश्रा,अयूब,सूरज यादव, सहित अन्य समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। ((सिराज टाइम्स न्यूज़)) मियांगंज निवासी जमील अहमद बेकरी वाले शादाब एल्युमिनियम के पिता का आज सुबह बीमारी के चलते इंतिकाल हो गया। लगभम 53 वर्षीय मरहूम जमील अहमद की नमाज़े जनाजा असर के बाद बड़ी मस्जिद मे होगी। तदफीन इंशा अल्लाह खल्लास पीर कब्रिस्तान (गुलज़ार शाह) में होगी।
वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के पदाधिकारीयों ने नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जबरदस्त इस्तक़बाल किया। उक्त संगठन के तहसील अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई, नायब सदर कारी इरशाद और सीनियर पत्रकार सिराज अहमद ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम बिसवां को बुके भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में बताया गया। उपजिलाधिकारी से संगठन की हर तरह से सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान एसडीएम बिसवां ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप न्याय दिलवाना प्राथमिकता होंगी और बिना किसी भेदभाव के सभी फरियादियों की समस्याओं के लिए हमेशा ही तत्पर रहूंगा तथा बिना किसी दबाव के कोई भी फरियादी शिकायत के संबंध में मुलाकात कर सकता है। समाज के प्रत्येक वर्ग को एक समान रूप से न्याय मिलेगा और सभी लोगो को आपसी तालमेल और सहयोग की भावना के तहत सहयोग करने की जरूरत है। बता दें कि नवागत उपजिलाधिकारी इससे पूर्व तहसील सिधौली मे न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे...