समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी , छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विनय यादव का कस्बे में  सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश से स्वागत किया । उक्त अवसर पर विनय यादव ने सम्बोधित भी किया।

 इस मौके पर निखिल मिश्रा ,  निखिल, रैना,विशाल जनुवा, राजू बाजपेयी,सचिन सिंह, विशेष मिश्रा, शुभम मिश्रा,बबलू, हनीफ,सुभाष बाजपेयी, श्याम यादव,विपिन मिश्रा,अयूब,सूरज यादव, सहित  अन्य समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न