हिंदी दैनिक/साप्ताहिक 'सिराज टाइम्स ' समाचार पत्र । (RNI No. UPHIN/2016/79729)
स्वामी/सम्पादक (सिराज अहमद) 📱 9793724567, वैधानिक सूचना- वेबसाइट पर प्रकाशित समाचार की जिम्मेदारी स्वयं लेखक की होगी। न कि अखबार , स्वामी, सम्पादक की।
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी , छात्रसभा के जिलाध्यक्ष विनय यादव का कस्बे में सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश से स्वागत किया । उक्त अवसर पर विनय यादव ने सम्बोधित भी किया।
इस मौके पर निखिल मिश्रा , निखिल, रैना,विशाल जनुवा, राजू बाजपेयी,सचिन सिंह, विशेष मिश्रा, शुभम मिश्रा,बबलू, हनीफ,सुभाष बाजपेयी, श्याम यादव,विपिन मिश्रा,अयूब,सूरज यादव, सहित अन्य समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। ((सिराज टाइम्स न्यूज़)) मियांगंज निवासी जमील अहमद बेकरी वाले शादाब एल्युमिनियम के पिता का आज सुबह बीमारी के चलते इंतिकाल हो गया। लगभम 53 वर्षीय मरहूम जमील अहमद की नमाज़े जनाजा असर के बाद बड़ी मस्जिद मे होगी। तदफीन इंशा अल्लाह खल्लास पीर कब्रिस्तान (गुलज़ार शाह) में होगी।
खेल से टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है : प्रमोद वर्मा (रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मास्टर प्रमोद वर्मा ने फुरकानियां एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। प्रोग्राम की सदारत कर रहे इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने कहा कि कोई भी ताकतवर इंसान कमजोर ईमान वाले से बेहतर है, ताकते दो तरह की होती है एक ज़हनी ताकत, इसका इस्तेमाल करने पर किसी को भी अपने वश में किया जा सकता है व दूसरी जिस्मानी ताकत है। अगर यह मजबूत ना हो तो कुछ वक्त के बाद इंसान के अंदर जहनी ताकत साथ छोड़ देती है। खेलकूद से ही व्यक्ति की मानसिक स्थिति मजबूत होगी, और तभी वह अच्छी तालीम हासिल कर पाएगा। ...