विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने नि:शुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूरे भारतवर्ष में आज अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है। सबको राशन सबको पोषण की नीति व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज बिसवां विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मोचकलां में नि:शुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बिसवां से भाजपा विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीतोड़ कोशिशों का नतीजा है कि आज १ करोड़ लाभार्थियों को नि: शुल्क अन्न का वितरण किया जा रहा है। आपको बता दें कि चिन्हित उचित दर विक्रेता की दुकान पर प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया।