मीनार -ए -नूर अवॉर्ड से सम्मानित होगी बिसवां की होनहार बेटी
हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आई०एस०एस० 2020 की परीक्षा में 23 वीं रैंक प्राप्त करने वाली कस्बे की होनहार बेटी निगार फातिमा के निवास पर सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों का बधाई एवं शुभकामनाएं देने हेतु तांता लगा हुआ है। बता दें कि गत दिवस सामाजिक संस्था आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक़ीत खान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असजद नोमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने निगार फ़ातिमा के घर पहुंच कर परिजनों से भेंट की तथा कुमारी फातिमा हेतु कामयाबी की दुआ व बधाई पेश की।
उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने हमारे संवाददाता को बताया कि निगार फ़ातिमा को शीघ्र ही "मीनार ए नूर अवॉर्ड"से संस्था के उच्च पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरहत आलम ने निगार फ़ातिमा को माला पहनाकर कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि निगार ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और हौसले से किसी भी स्थान को प्राप्त किया जा सकता है। बताते चलें कि हज वेलफेयर सोसाइटी हज से संबंधित सेवाएं अंजाम देने के अलावा, मिल्ली, समाजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में शानदार कार्य करने वालों को अवॉर्ड से सम्मानित करती है। इस मौके पर मौ० जमील अहमद मज़ाहिरी, वसीम अख्तर नदवी, प्रदेश उपाध्यक्ष ज़ियाउल इस्लाम अय्यूबी,माज़ खान, मो० उमैर,आफ़ताब अहमद, मीडिया प्रभारी ,अज़मत अली उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने हमारे संवाददाता को बताया कि निगार फ़ातिमा को शीघ्र ही "मीनार ए नूर अवॉर्ड"से संस्था के उच्च पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरहत आलम ने निगार फ़ातिमा को माला पहनाकर कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि निगार ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और हौसले से किसी भी स्थान को प्राप्त किया जा सकता है। बताते चलें कि हज वेलफेयर सोसाइटी हज से संबंधित सेवाएं अंजाम देने के अलावा, मिल्ली, समाजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में शानदार कार्य करने वालों को अवॉर्ड से सम्मानित करती है। इस मौके पर मौ० जमील अहमद मज़ाहिरी, वसीम अख्तर नदवी, प्रदेश उपाध्यक्ष ज़ियाउल इस्लाम अय्यूबी,माज़ खान, मो० उमैर,आफ़ताब अहमद, मीडिया प्रभारी ,अज़मत अली उपस्थित रहे।