मास्टर मो० अहमद का हुआ इन्तिकाल
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अध्यापक मो० अय्यूब के पिता मास्टर मोहम्मद अहमद का इन्तिकाल कल शाम को हो गया। स्वर्गीय मो० अहमद काफी उम्रदराज थे। जिनकी नमाजे़ जनाजा़ आज सुबह 10 बजे शाही कंकड़ वाली जामा मस्जिद में अदा की जाएगी और तदफीन इंशा अल्लाह, खल्लास पीर कब्रिस्तान में होगी।