Posts

Showing posts from September, 2021

योगी सरकार ने जनता की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा : महेंद्र यादव

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क़यादत वाली भाजपा सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास , के संकल्प के साथ  बहुत ही शानदार तरीके से 4.5 साल पूरे किए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगो की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है यह बातें बिसवां के बीजेपी विधायक महेंद्र प्रताप यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों का बखान किया। विधायक ने आगे पत्रकारों से कहा कि  उनके कार्यकाल में करोड़ों की लागत से इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य कराये गए हैं एवं कई किलोमीटर सड़कों का डामरीकरण किया गया है, लाखों की लागत से संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य कराया गया है ।  जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि जाम से निपटने के लिए बायपास का निर्माण प्रस्तावित है जोकि जल्द ही शुरू कराया जायेगा यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है | इसके आलावा सिधौली क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा  उक्त मौक़े पर बबलू जोशी, जित्तू सिंह, दीपू गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, विशाल अ...

मदरसा फुर्का़निया में जमीयत उलमा -ए-हिंद बिसवां इकाई का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  मदरसा फुर्का़निया  में जमीयत उलमा-ए-हिंद बिसवां इकाई का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हाफ़िज़ सगीर, जनरल सेक्रेटरी  मौ० खुर्शीद आलम नदवी, कोषाध्यक्ष हाजी जबीउल्लाह मंसूरी, मीडिया प्रभारी वहाजुद्दीन ग़ौरी, उपाध्यक्ष कारी सगीर , डॉ० अहमद अली, हाफिज मो० दानिश, मौ० अब्दुल कलाम, सह सचिव मुफ्ती मो० इदरीस नदवी, हाफिज मुशीर, एजाज अली, डा० रफीक, सह मीडिया प्रभारी मौ० तय्यब नदवी, मौ० अफजाल, संरक्षक मण्डल में इमाम ईदगाह बिसवां मौ० जावेद इकबाल नदवी, मौ० जलाल, मौ० इशरत अली , हाफ़िज़ समीउद्दीन निर्वाचित हुए।  इस दौरान शहर क़ाज़ी मौ० जावेद  इकबाल नदवी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद उम्मत को बेदार व मुत्ताहिद के लिए कोशां है। यह संगठन हर तबके एवं वर्ग के लिए काम कर रहा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला उपाध्यक्ष मौ० आसिम इकबाल नदवी ने अपने संबोधन में कहा कि जमीयत उलमा के तकरीबन 2 करोड सक्रिय सदस्य हैं जो मानवता की सेवा कर रहें हैं। मुफ्ती नासिर ने अपने संबोधन में कहा कि कस्बा तम्बौर के ग्राम माखूबेहड़ में कुछ माह पूर्...

जमीयत उलेमा , प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के इंतिकाल पर ताज़ियत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रब आज़मी की पत्नी का गत दिनों देहांत हो गया जिसके बाद से जमीयत उलेमा के जिम्मेदारों में रंज व ग़म व्याप्त है । इसी क्रम में जमीयत उलेमा बिसवां के जनरल सेक्रेटरी मौलाना मो० फहीम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मरहूमा के इंतिकाल पर मलाल की खबर सुनकर बड़ा सदमा हुआ,अल्लाह पाक मरहूमा को करवट - करवट सुकून नसीब फरमाए , जन्नत में आला मक़ाम अता फरमाए (आमीन)  मौ० फहीम ने कहा कि मौत पर बरहक़ है,  हम सब इस दुख तथा सदमे की घड़ी में प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रब आजमी व अन्य की खिदमत में ताज़ियत पेश करते हैं। उन्होंने लोगों से मरहूमा के हक में एसाले सवाब की अपील भी की।