जमीयत उलेमा , प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के इंतिकाल पर ताज़ियत
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रब आज़मी की पत्नी का गत दिनों देहांत हो गया जिसके बाद से जमीयत उलेमा के जिम्मेदारों में रंज व ग़म व्याप्त है । इसी क्रम में जमीयत उलेमा बिसवां के जनरल सेक्रेटरी मौलाना मो० फहीम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मरहूमा के इंतिकाल पर मलाल की खबर सुनकर बड़ा सदमा हुआ,अल्लाह पाक मरहूमा को करवट - करवट सुकून नसीब फरमाए , जन्नत में आला मक़ाम अता फरमाए (आमीन)
मौ० फहीम ने कहा कि मौत पर बरहक़ है, हम सब इस दुख तथा सदमे की घड़ी में प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुल रब आजमी व अन्य की खिदमत में ताज़ियत पेश करते हैं। उन्होंने लोगों से मरहूमा के हक में एसाले सवाब की अपील भी की।