मदरसा फुर्का़निया में जमीयत उलमा -ए-हिंद बिसवां इकाई का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा फुर्का़निया में जमीयत उलमा-ए-हिंद बिसवां इकाई का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हाफ़िज़ सगीर, जनरल सेक्रेटरी मौ० खुर्शीद आलम नदवी, कोषाध्यक्ष हाजी जबीउल्लाह मंसूरी, मीडिया प्रभारी वहाजुद्दीन ग़ौरी, उपाध्यक्ष कारी सगीर , डॉ० अहमद अली, हाफिज मो० दानिश, मौ० अब्दुल कलाम, सह सचिव मुफ्ती मो० इदरीस नदवी, हाफिज मुशीर, एजाज अली, डा० रफीक, सह मीडिया प्रभारी मौ० तय्यब नदवी, मौ० अफजाल, संरक्षक मण्डल में इमाम ईदगाह बिसवां मौ० जावेद इकबाल नदवी, मौ० जलाल, मौ० इशरत अली , हाफ़िज़ समीउद्दीन निर्वाचित हुए।
इस दौरान शहर क़ाज़ी मौ० जावेद इकबाल नदवी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद उम्मत को बेदार व मुत्ताहिद के लिए कोशां है। यह संगठन हर तबके एवं वर्ग के लिए काम कर रहा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला उपाध्यक्ष मौ० आसिम इकबाल नदवी ने अपने संबोधन में कहा कि जमीयत उलमा के तकरीबन 2 करोड सक्रिय सदस्य हैं जो मानवता की सेवा कर रहें हैं। मुफ्ती नासिर ने अपने संबोधन में कहा कि कस्बा तम्बौर के ग्राम माखूबेहड़ में कुछ माह पूर्व लव-जिहाद का मामला आया था जिसमें 13-14 लोगों को जिसमें औरतें, बच्चे, विकलांग, वृद्ध शामिल थे, इन सभी को सीतापुर की जेल में बंद कर दिया गया था। जब जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया तब हमने कानून का सहारा लिया और सभी लोग बरी हो गए। यह काम है तो सिर्फ जमीयत उलमा-ए-हिंद का। इसी तरह मुजफ्फरनगर दंगों में पीड़ितों को बिना किसी धर्म व जाति जानकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने नवनिर्मित पक्के मकान तैयार करवाकर चाभियों को सौंपा।
इसी तरह का सामाजिक काम कर्नाटक, गुजरात में किया गया। आगे मुफ्ती नासिर ने कहा कि कोरोनावायरस के शुरुआत में तब्लीग़ी जमात के मरकज निजामुद्दीन को निशाना बनाया गया जिसके मुकदमे को जमीयत उलमा-ए-हिंद ने लड़ा और जीता जिसके बाद सिस्टम ने भी कुबूल किया। मरकज व तब्लीग़ी जमात पर मीडिया की गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग को लेकर मीडिया संस्थानों एवं पत्रकारों को नोटिस भेजी गई। चुनावी सभा को मुफ्ती मोनिस ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद मजलूमों, दबे- कुचलों की आवाज़ है यह बगैर किसी मजहब की जमात है।
सर्वप्रथम जमीयत उलमा-ए-हिंद के तराने के साथ झंडारोहण किया गया। तराने को का़री मो० इरशाद साजिद ने पढ़ा। चुनावी सभा का सफल संचालन मदरसा अल जामियतुल फुर्का़निया के प्रबन्धक व जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला उपाध्यक्ष मौ० आसिम इकबाल नदवी ने किया। उक्त चुनाव के परिणाम आने के बाद अल्लाह रब्बुल इज्ज़त से अपने मुल्क की तरक्की, खुशहाली, सौहार्द, भाईचारगी और कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए विशेष दुआ की गई।अंत में आये हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की। उक्त अवसर पर समाजसेवी नय्यर शकेब, मौलवी अब्दुल बारी, क़ारी सरवर नदवी, हाफ़िज़ जुनैद, मुफ्ती जावेद मास्टर इस्लाम, शब्बीर खां, काशिफ़ अंसारी, मौ० वकास, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।