योगी सरकार ने जनता की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा : महेंद्र यादव

बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क़यादत वाली भाजपा सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास , के संकल्प के साथ  बहुत ही शानदार तरीके से 4.5 साल पूरे किए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगो की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है यह बातें बिसवां के बीजेपी विधायक महेंद्र प्रताप यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों का बखान किया।
विधायक ने आगे पत्रकारों से कहा कि  उनके कार्यकाल में करोड़ों की लागत से इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य कराये गए हैं एवं कई किलोमीटर सड़कों का डामरीकरण किया गया है, लाखों की लागत से संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य कराया गया है ।

 जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि जाम से निपटने के लिए बायपास का निर्माण प्रस्तावित है जोकि जल्द ही शुरू कराया जायेगा यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है | इसके आलावा सिधौली क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा  उक्त मौक़े पर बबलू जोशी, जित्तू सिंह, दीपू गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, विशाल अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया