Posts

Showing posts from October, 2021

समर बिसवानी की पुण्य तिथि पर विशेष

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां की धरती ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है। आज बिसवां के हजारों महापुरुषों में हज़रत फारूक आज़म 'समर बिसवानी' की पुण्य तिथि है। स्वर्गीय बिसवानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हिदायत अली बिसवानी के पुत्र थे इनका जन्म एक अगस्त 1942 को बिसवां में हुआ इन्होंने लखनऊ विश्विद्यालय से बी.ए एवं एल.एल.बी. की पढ़ाई पूरी करने के बाद बिसवां में अधिवक्ता के रूप में कार्य करने लगें।  समर बिसवानी का घराना अदबी ,समाजी व फन-ए- शायरी में माहिर था इनके दादा आजम बिसवानी बिसवां के पहले शायर थे।मरहूम बिसवानी ने 10 साल की अल्पायु में ही जिगर बिसवानी के शिष्य बने। ये हिंदुस्तान के अधिकतर मुशायरों में शिरकत करते रहते थे इनकी गजलें रेडियो टीवी चैनल पत्र-पत्रिकाओं की शोभा बढ़ाते हैं। इनका मिजाज इंसाफ पसंद और हुकूमते वक्त से हक बातें कहने से नहीं डरते थे। इनका यह शेर इस बात की नक्काशी करता है।  मरहूम समर बिसवानी आजादी के बाद सीतापुर जिले के इकलौते अधिवक्ता थे जिन्हें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का राज्यपाल द्वारा सदस्य नामित किया गया था। 28 अक्टूबर 2007 को वह दुन...

जमीयत उलमा-ए-हिंद ,जहांगीराबाद की इकाई का हुआ गठन

Image
जहांगीराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद ,जहांगीराबाद की इकाई का गठन इलाके की मरकज़ मस्जिद में हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मौलाना नफीसुल हक , उपाध्यक्ष मुफ्ती मो० सिराज, मौलाना मो० अहमद साहब मज़ाहिरी, मौलाना शौकत, मौलाना हशमतुल्लाह, जनरल सेक्रेटरी मौलाना मो० तज़कीर आलम कासमी, सह सचिव मौलाना मोहम्मद ज़की का़समी, कोषा अध्यक्ष मौलाना अजी़जुर्रहमान , मीडिया प्रभारी मो० मेराज एडवोकेट, संरक्षक मौलाना शौकत अली नूरी, हाफिज मोहम्मद उमर निर्वाचित हुए। चुनाव से पूर्व कार्यक्रम का आगाज हाफिज मोहम्मद उमर, इमाम मरकज मस्जिद की तिलावते कुरान ए पाक से हुआ। शायरे इस्लाम कारी मोहम्मद जीशान नूरी ने अनोखे अंदाज में शायरियां पेश की। इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिंद से दीनी तालीमी बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती मो० हिलाल ने उक्त संस्था के उद्देश्यों पर रोशनी डाली।   इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद सीतापुर के नगर अध्यक्ष, मस्त हाफीज़ रहमानी, मौलाना अब्दुल मतीन, मौलाना वसीम नदवी, मौलाना फहीम नदवी, हाफिज मोहम्मद शोएब, मास्टर जलालुद्दीन मास्टर मोहम्मद रईस सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द की लखीमपुर हिंसा में शामिल तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की अपील

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिन्द की लखीमपुर हिंसा में शामिल तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की है। जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौ० महमूद असद मदनी ने यूपी के लखीमपुर खीरी  में हुई हिंसक घटना की कड़ी निंदा की है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।  श्री मदनी ने बयान के माध्यम से  कहा कि जो कुछ भी हुआ है वह किसानों के प्रति सरकार के असंवेदनशील रवैये और अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों के गाला दबाने  की फासीवादी शैली की अभिव्यक्ति है। मौ० महमूद मदनी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद  मरने वालों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती  है  और न्याय की लड़ाई में उनके साथ  खड़ी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से राज धर्म का पालन करने और इस तरह के जघन्य और अमानवीय कृत्यों में शामिल लोगों को बिना किसी भेदभाव के दंडित करने की मांग की। (सिराज टाइम्स न्यूज़)

जब सियासी दिग्गजों के मंसूबों को सीतापुर पुलिस ने नाकाम कर दिया

Image
 प्रियंका गांधी हरगांव पुलिस की गिरफ़्त मे , आप नेता   संजय सिंह को बिसवां पुलिस ने रोका !         सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर में किसानों ने हेलीपैड स्थल पर कब्जा जमा लेने के बाद हुई हिंसक घटना के बाद तिकुनिया में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद लखीमपुर में काफी तनाव फैल गया है। धीरे धीरे मामला समस्त भारत में फैल गया। जिसके बाद से ( रविवार से ही) सियासी दिग्गजों ने लखीमपुर की घटना से प्रभावित किसानों से मिलने की पुरजोर कोशिशें की। बता दें कि कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी देर रात ही लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं। हालांकि सुबह करीब 4 बजे प्रियंका गांधी को हरगांव कस्बे में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पूर्व सिधौली में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रोका,  श्रीमती गांधी रात भर लुका - छुपी का खेल खेलती रही।  हरगांव पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद वह सीतापुर पी ए सी गेस्ट हाउस में रोकी गई जहां उन्होंने गंदा कमरा देख स्वयं झाड़ू लगाना शुरू कर दिया। जो सोशल मी...