जब सियासी दिग्गजों के मंसूबों को सीतापुर पुलिस ने नाकाम कर दिया
प्रियंका गांधी हरगांव पुलिस की गिरफ़्त मे , आप नेता संजय सिंह को बिसवां पुलिस ने रोका !
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीर में किसानों ने हेलीपैड स्थल पर कब्जा जमा लेने के बाद हुई हिंसक घटना के बाद तिकुनिया में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद लखीमपुर में काफी तनाव फैल गया है। धीरे धीरे मामला समस्त भारत में फैल गया।
जिसके बाद से ( रविवार से ही) सियासी दिग्गजों ने लखीमपुर की घटना से प्रभावित किसानों से मिलने की पुरजोर कोशिशें की। बता दें कि कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी देर रात ही लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं। हालांकि सुबह करीब 4 बजे प्रियंका गांधी को हरगांव कस्बे में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पूर्व सिधौली में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रोका, श्रीमती गांधी रात भर लुका - छुपी का खेल खेलती रही।
हरगांव पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद वह सीतापुर पी ए सी गेस्ट हाउस में रोकी गई जहां उन्होंने गंदा कमरा देख स्वयं झाड़ू लगाना शुरू कर दिया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दूसरी ओर सोमवार की सुबह बिसवां के लहरपुर रोड पर आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रवक्ता संजय सिंह को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लखीमपुर जाने से रोक लिया।
मौके पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,सीओ बिसवां, सुशील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, राजीव कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्री सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है ? पहले इस्तीफा हो। वहीं लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के आवास के बाहर बैरिकेडिंग व पुलिस प्रशासन द्वारा श्री यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। सूत्रों के अनुसार लखीमपुर जिले में धारा 144 लगी हुई है । उक्त मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी व उनके सुपुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिए गए हैं। विशाल भारद्वाज, डीएम सीतापुर, आरपी सिंह, एसपी पूरे जिले की कमान संभाले हुए हैं। सीतापुर से होकर लखीमपुर जाने वाली समस्त ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। लखनऊ से चलकर सीतापुर होते हुए लखीमपुर बरेली तक जाने वाली ट्रेनों को सीतापुर में ही रोक दिया गया है इन्हें यहीं से वापस किया जा रहा है।